Rashid Khan Ruled Out: राशिद खान पीठ के निचले हिस्से में चोट (Lower-Back Injury) के कारण श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने यह जानकारी दी। एसीबी के बयान में कहा गया है, वह पूर्ण चिकित्सा निगरानी में रहेंगे और उनके 7 जून को अंतिम एकदिवसीय मैच के लिए लौटने की उम्मीद है। तीन मैच की वनडे सीरीज 2 जून से शुरू होनी है।
दूसरा वनडे 4 और तीसरा मैच 7 जून को खेला जाना है। तीनों वनडे मैच श्रीलंका के हम्बनटोटा स्थित महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने हैं। एकदिवसीय श्रृंखला के ठीक सात दिन बाद यानी 14 जून 2023 से अफगानिस्तान को चट्टोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है। टेस्ट मैच के बाद उसे 3 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज भी खेलनी है।
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर ने आईपीएल 2023 में 17 मैच में झटके थे 27 विकेट
राशिद खान का श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर होना अफगानिस्तान के लिए बड़ा झटका है। अफगानी लेग स्पिनर अब तक 86 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 163 विकेट ले चुके हैं। राशिद हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे।
राशिद खान की टीम गुजरात टाइटंस को 29 मई 2023 की देर रात आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हार झेलनी पड़ी थी। उन्होंने आईपीएल में 17 मैच में 27 विकेट लिए थे। वह टूर्नामेंट के संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
राशिद खान की गैरमौजूदगी में मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद को स्पिन विभाग में अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी। नूर अहमद भी आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा था। नूर अहमद ने आईपीएल 2023 में 13 मैच में 16 विकेट चटकाए थे। नूर अहमद हालांकि अब तक अफगानिस्तान के लिए सिर्फ एक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेल पाए हैं।
अफगानिस्तान ने पिछले महीने श्रीलंका वनडे के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। आगामी एकदिवसीय विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई करने के बाद अफगानिस्तान इस श्रृंखला को अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाने के रूप में देख रहा है। वहीं, श्रीलंका इसे 18 जून से जिम्बाब्वे में शुरू होने वाले क्वालिफायर टूर्नामेंट के लिए बिल्ड-अप के रूप में लेगा।