AFGHANISTAN vs SRI LANKA: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले एकदिवसीय मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने 60 रनों से श्रीलंका (Sri Lanka) को हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान (Ibrahim Zadran) ने शतकीय पारी खेलकर श्रीलंका के सामने 8 विकेट के नुकसान पर 294 रनों का स्कोर खड़ा किया। इब्राहिम जदरान (Ibrahim Zadran) ने पल्लेकेल इंटरनेशनल स्टेडियम में 120 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने सभी विकेट खोकर 234 रन ही बना सकी।
इब्राहिम जदरान ने जड़ा दूसरा शतक (Ibrahim Zadran scored his second century)
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरू शुरुआत दिलाई। इब्राहिम जदरान ने रहमानुल्ला गुरबाज के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। वहीं दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 108 रनों की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जदरान ने 116 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 120 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 106 रन बनाए। वह 232 के टीम स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। यह उनके वनडे करियर का दूसरा शतक है।
जदरान के अब छह वनडे मैचों में 52.20 की औसत और 76.53 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं। वह अफगानिस्तान की ओर से संयुक्त रुप से चौथे सर्वाधिक शतक वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने नवरोज मंगल और करीम सादिक की बराबरी की है, जिन्होंने दो-दो शतक लगाए हैं। जदरान से ज्यादा शतक अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद (6), रहमत शाह (5) और गुरबाज (3) ने लगाए हैं।
अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया (Afghanistan beat Sri Lanka)
जवाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए निसंका ने अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक 42 गेंदों में पूरा किया। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच उन्होंने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 83 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 85 रन बनाए। मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए वनिंदु हसरंगा ने आखिर तक संघर्ष दिखाया। उन्होंने 46 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 66 रन बनाए और 10वें विकेट के रूप में आउट हुए।