Sri Lanka vs Afghanistan: अफगानिस्तान ने 2 जून 2023 को हम्बनटोटा के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। एकदिवसीय क्रिकेट में अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 7 महीने बाद जीत हासिल की है। इससे पहले अफगानिस्तान ने 25 नवंबर 2022 को पल्लीकेले में खेले गए वनडे इंटरनेशनल में 60 रन से जीत हासिल की थी।

अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ हासिल की तीसरी वनडे जीत

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच अब तक 8 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इसमें से अफगानिस्तान की यह तीसरी जीत है, जबकि श्रीलंका की टीम 4 मैच जीतने में सफल रही है। पिछले साल 27 नवंबर को पल्लीकेले में ही खेला गया मैच बेनतीजा रहा था। अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली बार एकदिवसीय मैच जीता है।

हम्बनटोटा में खेले गए ताजा मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट पर 268 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने 46.5 ओवर में 4 विकेट पर 269 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

इब्राहिम जादरान ने इसके साथ ही श्रीलंका के चरित असलंका की 91 रन की पारी पर पानी फेर दिया। चरित असलंका ने अपनी 95 गेंद की पारी के दौरान 12 चौके लगाए थे। इब्राहिम जादरान ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने इस बीच रहमत शाह (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की।

इन दोनों के अलावा हसमतुल्लाह शाहिदी ने 38 और मोहम्मद नबी ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया। 21 साल के इब्राहिम ने अपने 9वें वनडे 500 रन भी पूरे कर लिए। पूरी खबर के लिए क्लिक करें। एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच 4 जून और तीसरा मुकाबला 7 जून को हम्बनटोटा में ही खेला जाना है। अफगानिस्तान की ओर ओपनर इब्राहिम जादरान 98 गेंद में 98 रन बनाकर आउट हुए।