SL U19 vs JAP U19: श्रीलंका अंडर 19 क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज वीरन चामुदिथा ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के 8वें लीग मैच में कमाल कर दिया और इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वीरन ने इस मैच में 192 रनो बनाए जो अंडर 19 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। वीरन ने ये कमाल जापान अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ किया।
वीरन ने खेली अंडर 19 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी पारी
वीरन ने 192 रन की पारी खेलने के बाद श्रीलंका के ही खिलाड़ी हसिथ बोयागोडा का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके नाम पर इससे पहले अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था। हसिथ बोयागोडा ने ये रिकॉर्ड साल 2018 में केन्या के खिलाफ बनाया था, लेकिन अब वो दूसरे नंबर पर आ गए। वीरन ने अपनी पारी के दौरान एक छक्का और 26 चौके लगाए और 143 गेंदों पर 192 रन बना दिए। वीरन का यूथ वनडे में ये पहला शतक रहा और उन्होंने अब तक कुल 17 मैच खेले हैं।
अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले टॉप 5 बैटर
वीरन चामुदिथा (श्रीलंका) – 192 रन बनाम जापान, 17 जनवरी 2026
हसीथा बोयागोडा (श्रीलंका) – 191 रन बनाम केन्या, 23 जनवरी 2018
जैकब भुला (न्यूजीलैंड) – 180 रन बनाम केन्या, 17 जनवरी 2018
डोनोवन पैगॉन (वेस्टइंडीज) – 176 रन बनाम स्कॉटलैंड, 21 जनवरी 2002
डैन लॉरेंस (इंग्लैंड) – 174 रन बनाम फिजी, 27 जनवरी 2016
वीरन और दिमांता ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इसके अलावा वीरन ने जापान के खिलाफ इस मैच में पहले विकेट के लिए दिमांता महाविताना के साथ मिलकर 328 रन की साझेदारी की जो अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। दिमांता महाविताना ने इस मैच में 115 रन की पारी खेली और श्रीलंका ने जापान के खिलाफ 50 ओवर में 4 विकेट पर 387 रन बनाए।
अंडर 19 वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
दिमांथा महाविथाना और विरान चामुदिथा (श्रीलंका) – 328 रन बनाम जापान, 17 जनवरी 2026
डैन लॉरेंस और जैक बर्नहैम (इंग्लैंड) – 303 रन बनाम फिजी, 27 जनवरी 2016
ब्रैड विल्सन और बीजे वॉटलिंग (न्यूजीलैंड) – 273 रन बनाम स्कॉटलैंड, 19 फरवरी 2004
जेसन संघा और नाथन मैकस्वीनी (ऑस्ट्रेलिया) – 250 रन बनाम पापुआ न्यू गिनी, 19 जनवरी 2018
रचिन रविंद्र और जैकब भुला (न्यूजीलैंड) – 245 रन बनाम केन्या, 17 जनवरी 2018
