भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को मिली हार के बाद बताया कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वास्तव में प्रभावी होने के लिए नई गेंद की जरूरत है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप खिताब जीता नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को जीता था।

नई गेंद के साथ ही सिराज हो सकते हैं प्रभावी

अनिल कुंबले ने मैच के बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि सिराज को वास्तव में प्रभावी होने के लिए नई गेंद की जरूरत है जबकि मोहम्मद शमी किसी भी वक्त गेंदबाजी करते हुए प्रभावी हो सकते हैं। फाइनल मैच में सिराज और शमी ने एक-एक विकेट लिया था और भारत को अहमदाबाद में इस मैच में हार मिली थी। कुंबले ने कहा कि सिराज से अगर ज्यादा फायदा उठाना है तो उन्हें नई गेंद सौंपने की जरूरत है जबकि शमी मैच के किसी भी चरण में यह काम कर सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमने फाइनल में जो देखा उसके बाद तो यही पता चलता है कि उन्हें निश्चित रूप से नई गेंद से अधिक प्रभावी होने की आवश्यकता है। मो. सिराज ने इस वर्ल्ड में कुल 14 विकेट से साथ अपने अभियान का समापन किया जबकि भारत की तरफ से सिर्फ 7 मैच खेलकर शमी ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए। फाइनल मैच की बात की जाए तो शुरुआत में शमी और बुमराह ने प्रभावित किया और विकेट भी निकाले, लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजी में ज्यादा धार नजर नहीं आई।

इस मैच में टीम इंडिया ने 240 रन का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के सामने खड़ा किया, लेकिन भारतीय गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब नहीं हो पाए थे। टीम इंडिया के इस मैच में 6 विकेट से हार मिली थी और मो. सिराज ने इस मैच में 7 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। आपको बता दें कि रोहित शर्मा आम तौर पर सिराज को नई गेंद सौंपते हैं, लेकिन फाइनल में उन्होंने बुमराह और शमी से शुरुआत कराई और सिराज को वह बाद में लेकर आए जो गेंद के साथ ज्यादा प्रभावशाली साबित नहीं हुए।