भारत के मिथुन मंजूनाथ और अश्मिता चालिहा ने बुधवार 13 जुलाई 2022 को सिंगापुर में अपने अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर उलटफेर किया। वहीं, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु भी सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। मिथुन मंजूनाथ ने हमवतन और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत को मात दी।

मिथुन मंजूनाथ ने पुरुष एकल के पहले दौर में एक घंटे तक चले मुकाबले में किदांबी श्रीकांत को 21-17 15-21 21-18 से हराया। वहीं, अश्मिता ने महिला एकल में थाइलैंड की दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-16 21-11 से बाहर का रास्ता दिखाया।

दुनिया के 77वें नंबर के खिलाड़ी मंजूनाथ अगले दौर में आयरलैंड के एनहाट एनगुएन से भिड़ेंगे। अच्छी फॉर्म में चल रहे एचएस प्रणय भी दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे। पिछले हफ्ते मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले प्रणय ने थाइलैंड के सितिकोम थमासिन को 21-13 21-16 से हराया। वह अगले दौर में तीसरे वरीय चोउ टिएन चेन से भिड़ेंगे। प्रणय ने हाल ही में मलेशिया ओपन में टिएन चेन को हराया था।

इससे पहले पीवी सिंधु को महिला एकल के पहले दौर में दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी बेल्जियम की लियाने टैन को 21-15 21-11 से हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु अगले दौर में वियतनाम की थुइ लिन एनगुएन से भिड़ेंगी। पीवी सिंधु ने धीमी शुरुआत की। वह 1-4 से पीछे थी लेकिन 7-7 के स्कोर पर बराबरी हासिल करने में सफल रहीं।

भारतीय खिलाड़ी ब्रेक तक 11-8 से आगे थीं। फिर उन्होंने आसानी से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में पीवी सिंधु ने बेहतर शुरुआत करते हुए 5-1 की बढ़त बनाई। टैन ने लगातार तीन अंक के साथ बढ़त कम की, लेकिन सिंधु को गेम और मैच जीतने में अधिक दिक्कत नहीं हुई।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने भी इंडिया ओपन में हमवतन मालविका बंसोड के खिलाफ मिली हार का बदला चुकता किया और 21-18, 21-14 की जीत से दूसरे दौर में प्रवेश किया। पूजा डांडू और आरती सारा सुनील की महिला युगल जोड़ी ने हू लिंग फेंग और लिन शियाओ मिन की चीनी ताइपे की जोड़ी के टूर्नामेंट से हटने पर दूसरे दौर में जगह बनाई।

चौबीस साल के मंजूनाथ ने श्रीकांत के खिलाफ पुरुष एकल मुकाबले में तेज शुरुआत करते हुए 6-2 की बढ़त बनाई। उन्होंने पूरे गेम के दौरान बढ़त बरकरार रखते हुए आसानी से पहला गेम जीत लिया। श्रीकांत ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बनाई। फिर बढ़त में लगातार इजाफा करते हुए गेम जीता और स्कोर 1-1 कर दिया।

निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मंजूनाथ ने बेहतर नियंत्रण दिखाते हुए ब्रेक तक 11-10 की मामूली बढ़त बनाई। श्रीकांत ने 16-15 के स्कोर पर बढ़त हासिल की, लेकिन मंजूनाथ ने 18-18 के स्कोर पर लगातार तीन अंक के साथ गेम और मैच जीत लिया।

मंजूनाथ इस साल की शुरुआत में कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे। उन्हें जनवरी में इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट से हटना पड़ा था। मिथुन मंजूनाथ ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और ओडिशा सुपर 100 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। वह बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे।

महिला एकल में दुनिया की 66वें नंबर की खिलाड़ी अश्मिता ने 5-10 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार आठ अंक के साथ बढ़त बनाई। फिर पहला गेम जीत लिया। असम की इस 22 साल की खिलाड़ी ने दूसरे गेम मे बेहतर शुरुआत करते हुए 7-2 की बढ़त बनाई। बुसानन ने स्कोर 6-7 किया, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने लगातार नौ अंक के साथ जीत सुनिश्चित की।