भारत की महिला क्रिकेटर श्वेता सहरावत ने एकबार फिर घरेलू स्तर पर तहलका मचा दिया है। दरअसल, उन्होंने सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में डबल सेंचुरी ठोक दी है। शनिवार को नागालैंड के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए खेलते हुए श्वेता सहरावत ने 150 गेंद में 242 रन की विस्फोटक पारी खेल डाली। अपनी इस पारी में श्वेता ने 31 चौके और 7 छक्के लगाए।
रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने से चूकीं
श्वेता की इस पारी की मदद से दिल्ली ने नागालैंड के खिलाफ 455 का स्कोर खड़ा किया। श्वेता लिस्ट ए करियर में दोहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी। साथ ही सभी तरह के आधिकारिक क्रिकेट में वह सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गईं। श्वेता इस पारी के बाद लिस्ट ए के सबसे बड़े स्कोर को तोड़ने से चूक गईं जो रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे। वह उनकी सर्वोच्च पारी है।
श्वेता ने की दो अहम साझेदारियां
नागालैंड के खिलाफ पारी का आगाज करने उतरी श्वेता सहरावत ने शुरू से ही विस्फोटक अंदाज में बैटिंग की। उनकी साथी प्रिया पूनिया 14 रन बनाने के बाद आउट हो गईं, लेकिन श्वेता ने फिर प्रतिका के साथ मिलकर पारी को संभाला। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी की जो महज 182 गेंद में हुई। प्रतिका 89 गेंद में आठ चौकों व तीन छक्कों से 101 रन बनाने के बाद दूसरे विकेट के रूप में आउट हुई। इसके बाद श्वेता ने तनिषा सिंह (67) के साथ भी 178 रन की साझेदारी हुई। तनिषा ने 38 गेंद खेली और नौ चौके व एक छक्का लगाया।
स्मृति मंधाना भी लगा चुकी हैं दोहरा शतक
दो अहम साझेदारियां करने के बाद श्वेता सहरावत आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड हो गईं। उन्होंने 161.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। बता दें कि श्वेता से पहले स्मृति मांधना ने भी लिस्ट ए क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाई थी, लेकिन उनका यह कमाल अंडर-19 क्रिकेट में हुआ था। श्वेता ने उनसे एक कदम आगे जाते हुए सीनियर क्रिकेट में लिस्ट ए फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाया।