Aakash Chopra Select Next Feb Four: विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को पिछले एक दशक से क्रिकेट में फैब फोर माना जाता रहा है। यह शब्द क्रिकेट में साल 2014 में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्टिन क्रो लेकर आए थे और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर इसमें उन्हें रखा गया था।

विराट कोहली के टेस्ट और टी-20 से संन्यास लेने, स्टीव स्मिथ के वनडे से संन्यास लेने और जो रूट के टी-20 छोड़ने के बाद (केन विलियमन अभी तीनों प्रारूपों में खेल रहे हैं) पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अलगी पीढ़ी के फैब 4 के बारे में बात की और बताया कि उनके मुताबिक कौन-कौन इसमें शामिल हो सकता है।

आकाश चोपड़ा ने अगले फैब 4 का किया चयन

आकाश चोपड़ा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो में कहा कि मुझे लगता है कि फैब 4 अब आ ही गया है। शुभमन गिल उस फैब 4 का हिस्सा हैं और भविष्य में भी बने रहेंगे। यशस्वी जायसवाल के लिए भी यही सच है। वह अभी मुख्य रूप से एक ही प्रारूप पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, लेकिन वह तीनों प्रारूप खेलेंगे और उनमें भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। फिर मैं हैरी ब्रुक के बारे में सोच रहा हूं, जो अपनी खेल शैली से तीनों प्रारूपों में छा जाएंगे जबकि चौथे खिलाड़ी रचिन रविंद्र होंगे। उनके पास तकनीक और धैर्य, दोनों हैं।

इस खबर के लिखे जाने तक गिल ने 38 टेस्ट मैच खेले हैं और 9 शतकों की मदद से 2697 रन बनाए हैं। उन्होंने 55 वनडे मैच भी खेले हैं और 8 शतकों की मदद से 2775 रन बनाए हैं। उन्होंने 28 टी20 मैच भी खेले हैं जिनमें 1 शतक की मदद से 705 रन बनाए हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 25 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 6 शतकों की मदद से 2245 रन बनाए हैं। उन्होंने 23 टी20 मैच भी खेले हैं जिनमें एक शतक की मदद से 723 रन बनाए हैं। हालांकि उन्होंने सिर्फ़ एक वनडे मैच खेला है जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के मौजूदा उप-कप्तान हैरी ब्रूक ने 30 टेस्ट मैचों में 10 शतकों की मदद से 2820 रन बनाए हैं, जबकि उन्होंने 32 वनडे मैचों में 1 शतक की मदद से 995 रन बनाए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 49 मैच खेले हैं और 914 रन बनाए हैं। रचिन रविंद्र की बात करें तो उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 3 शतकों की मदद से 1224 रन बनाए हैं। इसके आलाव 33 वनडे मैचों में 5 शतकों की मदद से 1233 रन बनाए हैं जबकि उन्होंने 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं जिनमें 452 रन बनाए हैं।