शुभमन गिल VS बेन स्टोक्स: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बाद जुलाई के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड (जुलाई) के लिए नॉमिनेट किया गया। गिल के अलावा इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को भी इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।
गिल हुए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट
पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड दौरा यादगार जिसमें वो कम अनुभव वाली भारतीय टीम के साथ मैदान पर उतरे थे और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल भी रहे। इस टेस्ट सीरीज में चौथे नंबर पर बैटिंग करने वाले गिल ने की यादगार पारियां खेली साथ ही कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े। गिल के प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में उनका कद और बढ़ गया।
जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 3 टेस्ट मैचों में गिल ने 94.50 की शानदार औसत से 567 रन बनाए। उनका शानदार प्रदर्शन एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत के दौरान देखने को मिला जहां उन्होंने पहली पारी में शानदार 269 रन बनाए और दूसरी पारी में 161 रन की तेज पारी खेली। इस टेस्ट मैच में गिल ने कुल 430 रन बनाए और वो भारत की तरफ से एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी बने साथ ही ओवरऑल ये दूसरा सबसे बड़ स्कोर रहा। हालांकि कि वो 1990 में ग्राहम गूच द्वारा एक टेस्ट में बनाए 456 रन से पीछे रह गए। वहीं पांच टेस्ट मैचों में गिल ने 75.40 की औसत से 754 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर इस लिस्ट में दूसरे नामांकित खिलाड़ी हैं और जुलाई महीने में उनका प्रदर्शन गजब का रहा था।
जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में प्रोटियाज की कप्तानी करते हुए मुल्डर ने बुलावायो में दूसरे टेस्ट में नाबाद 367 रनों की शानदार पारी खेली जो दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट इतिहास का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था। उन्होंने दोनों मैचों में 265.50 की औसत से 531 रन बनाए थे। गेंद से भी मुल्डर ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था और 15 से कुछ ज्यादा की औसत से 7 विकेट लिए जिसमें सीरीज के पहले मैच में चार विकेट भी शामिल है।
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इस लिस्ट में अपना नाम शुमार करवाया। स्टोक्स ने जुलाई में 50.20 की औसत से 251 रन बनाए और 26.33 की औसत से 12 विकेट लिए, साथ ही एक करीबी मुकाबले वाली सीरीज में कप्तान के रूप में अहम भूमिका भी निभाई। स्टोक्स को लगातार दो टेस्ट मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पहले लॉर्ड्स में उन्होंने ये खिताब जीता जहां उन्होंने मैच जिताऊ ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और फिर ओल्ड ट्रैफर्ड में जहां उनके काउंटर-अटैकिंग 141 रन और पांच विकेट हॉल ने मैच को पूरी तरह से बदल दिया था।