Shubman Gill Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 24 साल के हो गए। शुभमन गिल का जन्म 8 सितंबर 1999 को फाजिल्का (पंजाब) में हुआ था। गिल दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वह ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी कर लेते हैं। गिल ने बेहद कम समय में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की है और टीम इंडिया के लिए वह हर प्रारूप में ओपन करते हैं।

गिल ने महज 19 साल की उम्र में ही भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेला था और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बेहद कम उम्र में ही गिल ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज हैं जिसमें वनडे प्रारूप में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक ठोकने का रिकॉर्ड भी शामिल है।

इशान और रोहित से कम उम्र में दोहरा शतक ठोक चुके हैं गिल

शुभमन गिल वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने वनडे प्रारूप में दोहरा शतक सिर्फ 23 साल 132 दिन की उम्र में ही ठोका था जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद इशान किशन ने यह कमाल 24 साल 145 दिन की उम्र में किया था। वनडे प्रारूप में तीन दोहरा शतक लगा चुके भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना पहला दोहरा शतक 26 साल 186 दिन की उम्र में लगाया था और वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जबकि पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमां ने यह उपलब्धि 28 साल 101 दिन की उम्र में किया था और वह चौथे स्थान पर हैं।

वनडे में 200 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

23 वर्ष 132 दिन – शुभमन गिल
24 वर्ष 145 दिन – ईशान किशन<br>26 वर्ष 186 दिन – रोहित शर्मा
28 वर्ष 101 दिन – फखर जमां

एक कैलेंडर वर्ष में टी20 में चार शतक लगा चुके हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल के लिए साल 2023 काफी अच्छा बीत रहा है और वह इस साल टी20 क्रिकेट में चार शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। इस साल वह टी20 में चार शतक लगा चुके हैं, हालांकि भारत की तरफ से एक कैलेंडर वर्ष में चार शतक लगाने का कमाल उनसे पहले विराट कोहली कर चुके हैं और उन्होंने ऐसा साल 2016 में किया था। क्रिस गेल ने साल 2011 में जबकि इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर भी 2022 में यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।

एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टी20 शतक

4 – विराट कोहली (2016)
4 – क्रिस गेल (2011)
4 – जोस बटलर (2022)
4 – शुभमन गिल (2023)