Duleep Trophy 2025: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल एशिया कप 2025 में खेलने से पहले दलीप ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से होगी और नॉर्थ जोन का पहला मैच ईस्ट जोन के साथ होगा। गिल अभी नॉर्थ जोन टीम के कप्तान हैं, लेकिन उनकी टीम अब तक इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि गिल उपलब्ध होंगे या नहीं।

शुभमन गिल के खेलने पर सस्पेंस

नॉर्थ जोन की टीम में शुभमन गिल के साथ-साथ हर्षित राणा भी हैं और दोनों एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। दोनों खिलाड़ियों को मैच से एक दिन पहले यानी 27 अगस्त को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में टीम में शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने गिल या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से इस बारे में एक शब्द भी नहीं सुना है।

गिल के दलीप ट्रॉफी में खेलने पर सस्पेंस तब बन गया था जब उन्हें वायरल फीवर हो गया था और पिछले सप्ताह उनका ब्लड टेस्ट हुआ था। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए गिल को पहले बीसीसीआई की मेडिकल टीम से मंजूरी लेनी होगी। नॉर्थ जोन के कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य ने रेवस्पोर्ट्ज़ को बताया कि हमें अभी तक उनसे (बीसीसीआई) या शुभमन से कोई खबर नहीं मिली है, और इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह आज हर्षित राणा के साथ टीम में शामिल हो जाएंगे। इसके अलावा मैं कुछ नहीं कह सकता। अगर वह उपलब्ध नहीं होते हैं तो मुझे लगता है कि हमें सूचित कर दिया जाएगा।

रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे अनुबंधित खिलाड़ी जो न तो दलीप ट्रॉफी और न ही एशिया कप का हिस्सा हैं इस महीने के अंत में सीओई में प्री-सीज़न फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। अगर शुभमन गिल नॉर्थ जोन के लिए नहीं खेलते हैं तो वह बेंगलुरु में भी उनके साथ जुड़ सकते हैं। गिल के नहीं खेलने की स्थिति में नॉर्थ जोन की कमान 29 साल के अंकित कुमार संभाल सकते हैं जिन्हें टीम का उप-कप्तान बनाया गया था।

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए नॉर्थ जोन की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बदोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधू, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन।