साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। इस सीरीज में शुभमन गिल का नाम भी शामिल है जो अपने टेस्ट करियर का डेब्यू इस सीरीज में कर सकते हैं। इस युवा खिलाड़ी को लेकर काफी चर्चा होती रही है। अपनी बल्लेबाजी और तकनीक के चलते गिल ने घरेलू मुकाबलों में कई शानदार पारियां खेली हैं। ऐसी ही एक पारी उन्होंने बतौर कप्तान रहते हुए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेली जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी खेली है। इससे उनके इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।

दरअसल, एक ओर जहां इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है तो वहीं दूसरी ओर इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच टेस्ट मुकाबला भी खेला जा रहा है। इसकी कमान शुभमन गिल के हाथों में है। मैसूर में हो रहे इस मुकाबले के पहले दिन गिल ने 137 गेंदों का सामना करते हुए 92 रन बनाए, जिसमें उनके 12 चौके शामिल रहे। उन्होंने एक छक्का भी लगाया।

हालांकि वो शतक से केवल 8 रन दूर रह गए, लेकिन उन्होंने जिस टेंपरामेंट के साथ बल्लेबाजी की वो देखने लायक थी। यहीं नहीं शुभमन गिल ने पहले अनऑफिशयल टेस्ट में भी 90 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में इस फॉर्म को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि गिल को 15 सदस्यीय टीम जिसकी घोषणा 2 अक्टूबर से होने वाली भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए हुई है। उसमें से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि गिल ने भारत के लिए इसी साल वनडे मुकाबले में अपना डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने दो वनडे इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 16 रन बनाए हैं ।