टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में शुभमन गिल को मौका नहीं मिला। एशिया कप में बतौर उप-कप्तान भारतीय टीम में वापसी करने वाला यह खिलाड़ी बल्ले से जूझते दिखा। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। अब उन्हें आकाश चोपड़ा ने भारत की वैकल्पिक टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी जगह नहीं दी है।

आकाश ने 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड में गिल पर ऋतुराज गायकवाड़ को तरजीह दी। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, केएल राहुल और युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मौका दिया। उन्होंने विपराज निगम और शशांक सिंह जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना, जिन्होंने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया है। आकाश की टीम में जितेश शर्मा को मौका मिला है, जिन्हें गिल के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

कुणाल पंड्या, दीपक चाहर को भी मौका

आकाश चोपड़ा ने ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर चुना है। इसके अलावा उन्होंने श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, जितेश शर्मा और नितेश कुमार रेड्डी को मौका दिया है। आकाश की टीम में कुणाल पंड्या, दीपक चाहर को भी मौका मिला है। आकाश ने भुवनेश्वर और शमी के अलावा मोहम्मद शमी के एक अन्य तेज गेंदबाज के विकल्प के तौप पर चुना है।

शिवम दुबे बाहर, कुलदीप की भी जगह पक्की नहीं, AI ने चुनी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग 11

टी20 वर्ल्ड कप के लिए आकाश चोपड़ा की भारतीय टीम

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, जितेश शर्मा, नितिश रेड्डी, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, विपराज निगम, शशांक सिंह।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे,वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।