टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार (20 दिसंबर) को हो गया। भारतीय चयनकर्ताओं ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए शुभमन गिल को ड्रॉप कर दिया है। इसके अलावा जितेश शर्मा की भी छुट्टी हो गई है। इशान किशन और रिंकू सिंह की वापसी हुई है। अक्षर पटेल को फिर से उपकप्तान बनाया गया है।
गिल की क्यों हुई छुट्टी
गिल की एशिया कप 2026 के दौरान भारत की टी20 टीम में उपकप्तान के तौर पर वापसी हुई थी। गिल को 15 मैच में मौके मिले, लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनको जगह देने के लिए भारतीय टीम को संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में मौका दिया गया। इसके बाद उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में गिल के चोटिल होने पर संजू को बतौर ओपनर मौका मिला। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। भारतीय टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। अगले ही दिन गिल को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया।
जितेश क्यों हुए बाहर
गिल की जगह टीम में शामिल किए गए इशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। वह संजू सैमसन के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हैं। रिंकू सिंह को जितेश शर्मा की जगह मिला क्योंकि विदर्भ का विकेटकीपर बल्लेबाज संजू की जगह बल्लेबाजी नहीं कर सकता। इसके अलावा रिंकू का बतौर फिनिशर बेहतरीन रिकॉर्ड है। संजू ओपनिंग करते हैं तो नीचे एक बल्लेबाज की जगह खाली होगी और वहां रिंकू को मौका मिल सकता है।
अक्षर पटेल उप-कप्तान
गिल के बाहर होने के बाद अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है। वह साल की शुरुआत की में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान थे। अक्षर लिमिटेड ओवर्स सेटअप में भारत के प्रीमियम ऑलराउंडर हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी अहम भूमिका निभाई थी।
चार ऑलराउंडर
भारतीय टीम में चार ऑलराउंडर चुने गए हैं। अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या के अलावा शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर टीम में हैं। इसके अलावा तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा भी गेंदबाजी कर सकते हैं। हर्षित राणा एक अन्य विकल्प हैं जो गेंद के साथ ठोका बहुत बल्ले से योगदान दे सकते हैं।
गेंदबाजी में चौंकाने वाले नाम नहीं
गेंदबाजी में चौंकाने वाले नाम नहीं हैं। कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा गेंदबाजी के विकल्प हैं। ये सभी खिलाड़ी लंबे समय से भारत की टी20 टीम का हिस्सा हैं। इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है।
इशान की 2 साल बाद भारतीय टीम में वापसी, सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मचाया था तहलका
रिजर्व खिलाड़ियों का ऐलान नहीं
अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करते हुए रिजर्व खिलाड़ियों के नामों का ऐलान नहीं किया। भारतीय टीम के स्क्वाड में अभी भी बदलाव हो सकता है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले किसी खिलाड़ी बाहर और किसी को मौका दिया जा सकता है। टूर्नामेंट शुरू होने के बाद टेक्नीकल कमिटी की अनुमति के बाद ही बदलाव होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे,वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
