अंडर19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की। टीम के पहले ही मैच में जूनियर रचिन रविंद्र यानि स्नेहित रेड्डी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 147 रन ठोक डाले। अपनी इस पारी के साथ रेड्डी सुर्खियों में आ गए और साथ ही सुर्खियों में आए भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल।

रचिन रविंद्र जैसे दिखते हैं स्नेहित रेड्डी

भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी स्नेहित रेड्डी दिखने में रचिन रविंद्र की तरह लगते हैं। उनकी कद काठी और बाल बिलकुल सीनियर खिलाड़ी जैसे ही हैं। हालांकि स्नेहित युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अपना आदर्श मानते हैं। यही वजह कि उन्होंने अंडर19 वर्ल्ड कप के पहले शतक का जश्न भी गिल के अंदाज में ही मनाया।

शुभमन गिल के अंदाज में मनाया जश्न

न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम ने नेपाल के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए करते हुए 8 विकेट पर 302 रन का स्कोर बनाया। स्नेहित रेड्डी ने 125 गेंदों का सामना किया और 147 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और छह छक्के लगाए। शतक पूरा करने के बाद स्नेहित ने हेलमेट निकाला और शुभमन गिल की तरह झुक कर इसका जश्न मनाया। मैच के बाद स्नेहित ने जश्न के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘हम मैच से पहले बात कर रहे थे कि जश्न कैसे मनाना है। मैंने तय किया कि मैं गिल के अंदाज में जश्न मनाऊंगा। गिल मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में हैं। मैं उनकी टाइमिंग को कॉपी करने की कोशिश करता हूं। ‘

विजयवाड़ा से है स्नेहित का ताल्लुक

स्नेहित का जन्म भारत में हुआ था। जब वह पैदा हुए तो परिवार आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रहता था। जब स्नेहित महज छह महीने के थे तभी उनका परिवार ऑक्लैंड आ गया और फिर हैमिल्टन में बस गया। स्नेहित को क्रिकेट विरासत में मिला। उनके पिता न्यूजीलैंड में क्लब क्रिकेट खेलते थे। इसी कारण बेटे का रुझान भी इस खेल की ओर हो गया।