इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज के खत्म होने के कुछ दिनों बाद बड़ा बयान दिया है कि भारत जसप्रीत बुमराह के बिना भी टेस्ट मैच जीत सकता है। पनेसर ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की और कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम में आए बदलावों पर भी चर्चा की।
पूर्व इंग्लिश स्पिनर शुभमन गिल की कप्तानी से प्रभावित नजर आए और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत ने अपने मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना भी दो मैच जीत लिए जो बड़ी उपलब्धि रही। ओवल में खेले गए इस टेस्ट सीरीज के 5वें मैच में बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच जिताऊ स्पैल डालकर भारत को 6 रनों से रोमांचक जीत दिलाई।
बुमराह के बिना भी टेस्ट मैच जीत सकते हैं शुभमन गिल
पनेसर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि शुभमन गिल के लिए सबसे बड़ी बात ये है कि वो जसप्रीत बुमराह के बिना भी टेस्ट मैच जीत सकते हैं। सच तो ये है कि दुनिया के सबसे बेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह की उन्हें जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि भारत बुमराह के बिना भी टेस्ट मैच जीत सकता है और मुझे लगता है कि ये गिल की कप्तानी की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
घरेलू टेस्ट मैचों में बुमराह की जरूरत नहीं
पनेसर ने सुझाव दिया कि बुमराह का इस्तेमाल बेहतर तरीके से किया जाना चाहिए खास तौर पर विदेशी धरती पर जहां उनका प्रभाव सबसे ज्यादा मायने रखता है। मोंटी ने कहा कि अगर बुमराह विदेशी धरती पर टेस्ट मैच खेलते हैं तो ये काफी अच्छा है, लेकिन शायद आपको घरेलू टेस्ट मैचों में उनकी जरूरत नहीं पड़ेगी। भारत उनके बिना भी घरेलू मैदान पर किसी भी टीम को हरा सकता है, लेकिन विदेशी टेस्ट मैचों में वह एक्स-फैक्टर हैं। वे शायद उनसे कह सकते हैं कि हमें अब घरेलू टेस्ट मैचों में उनकी जरूरत नहीं है, लेकिन विदेशी टेस्ट मैचों में तो हमें उनकी जरूरत जरूर है।
गेंदबाजी में भारत के नए की प्लेयर हैं सिराज
पनेसर ने सिराज की तारीफ की जिन्होंने इंग्लैंड दौरे के दौरान 180 से ज्यादा ओवर फेंके। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि सिराज अब अहम हैं और आपको उनके आस-पास ही रणनीति बनानी होगी साथ ही उनकी फिटनेस बहुत जरूरी है। बुमराह में 5 टेस्ट मैच लगातार खेलने के लायक फिटनेस नहीं है और वो अंदर-बाहर होते रहते हैं, लेकिन सिराज अब आपको मैच जिता सकते हैं। अब गेंदबाजी में वो भारत के लिए सबसे बड़े की प्लेयर हैं और अब सिराज विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज में गंभीर और गिल के लिए काफी अहम हो गए हैं।