भारतीय क्रिकेट टीम के युवा धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों इग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैचों में गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने जहां दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 104 रन की पारी खेली थी तो वहीं तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वह शतक से चूक गए और 91 रन बनाए थे। अब इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले शुभमन गिल को लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब का स्टेट आइकन बनाया गया है।
शुभमन गिल बने स्टेट आइकन
शुभमन गिल को पंजाब के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए स्टेट आइकन बनाया है। गिल के स्टेट आइकन बनाए जाने को लेकर यहां के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि गिल कई अभियानों का हिस्सा बनेंगे जिसका टारगेट मतदाताओं को बीच जागरुकता पैदा करना है जिससे कि हम मतदान के आंकड़े को 70 फीसदी के पार पहुंचा सकें। पंजाब निर्वाचन अधिकारियों ने इस बार 70 पार का लक्ष्य बनाया है क्योंकि पंजाब में 2019 लोकसभा चुनाव में 13 सीटों के लिए 65.96 फीसदी वोटिंग हुई थी।
शुभमन गिल चलाएंगे जागरुकता अभियान
शुभमन गिल के बारे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन ने कहा कि पंजाब के रहने वाले गिल खेल प्रेमियों विशेषकर युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं और इसकी वजह से ही उन्हें स्टेट आइकन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पंजाब के सभी उपायुक्तों के साथ बैठक की गई और ऐसे इलाकों की पहचान करने को कहा गया जहां पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशन कम था। ऐसे क्षेत्रों में शुभमन गिल के द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जाएगा साथ ही मतदाताओं को मतदान करने के लिए वह प्रेरित करेंगे जिससे कि मतदान प्रतिशन में बढ़ोतरी हो।
शुभमन गिल से पहले पॉपुलर पंजाबी गायक तरसेम जस्सर को भी स्टेट आइकन के रूप में चुना गया था और वह भी इसी तरह से जागरुकता अभियान चलाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीद जताई कि पहली बार मतदान करने वाले लोग शुभमन गिल और तरसेम से प्रभावित होंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने अन्य आयु वर्ग के लोगों से भी बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है।