वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने भारतीय ओपनर शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है। दिग्गज खिलाड़ी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल भारत के मैच विनर बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि गिल का टेंपरामेंट एक मैच विनर बनने का है, जिस तरह गिल टी20 फॉर्मेट के क्रिकेटिंग शॉटमेकर बने हैं, उसी तरह वह टेस्ट में भी उपयुक्त साबित होंगे।

गिल से हमें काफी उम्मीदें हैं- वेंगसरकर

शुभमन गिल की तारीफ करते हुए दिलीप वेंगसरकर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा है, “गिल एक शानदार खिलाड़ी हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हमें उनसे काफी उम्मीदें हैं, भारत के लिए उनका भविष्य काफी उज्जवल है। उनके क्रिकेटिंग शॉट्स उन्हें उनके करियर में काफी आगे ले जाएंगे। साथ ही उनका स्वभाव लंबे समय तक खेलने के लिए उनकी एक क्वालिटी है। गिल पिछले कुछ समय में एक मैच विनर के रूप में साबित हुए हैं।

इंग्लैंड में कंडीशन नहीं रहेंगी आसान

दिलीप वेंगसरकर ने इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में भारतीय कप्तानी के लिए चुनौती काफी होगी। पूर्व बल्लेबाज ने कहा,’इंग्लैंड की परिस्थितियां काफी अलग हैं। ओवल की पिच पर अगर परिस्थितियों ऐसी होती हैं कि लंबे समय तक गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलेगा तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह चैलेंजिंग होगा, खासकर रोहित शर्मा के लिए, क्योंकि उनका हालिया फॉर्म खास नहीं है।”

रोहित के लिए कंडीशन रहेंगी चैलेंजिंग- वेंगसरकर

दिलीप वेंगसरकर ने आगे कहा कि रोहित शर्मा के लिए आईपीएल 2023 का सीजन उनके अच्छे फॉर्म के जरा भी करीब नहीं था। रोहित को फॉर्मेट में बदलाव होने से दिक्कत हो सकती है। इंग्लैंड में अधिकांश भारतीय बल्लेबाजों के पास एकमात्र टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस मैच या फिर प्रैक्टिस कैंप में तैयारी करने का समय नहीं मिला है और रोहित उनमें से एक हैं।