भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर का कनेक्शन एकबार फिर सभी के सामने आया है। दरअसल, दोनों की इंस्टाग्राम स्टोरी इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। जी हां, शुभमन गिल और सारा की इंस्टाग्राम स्टोरी दोनों का फिर से कनेक्शन जोड़ रही है। गिल और सारा ने रविवार को हुए विम्बलडन मेन्स सिंगल्स के फाइनल मैच का वीडियो अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया है।

गिल और सारा ने देखा विम्बलडन मेन्स सिंगल्स Final

शुभमन गिल की इंस्टा स्टोरी भी कल मैच के दौरान की है। उनकी इंस्टा स्टोरी पर लगा वीडियो वेस्टइंडीज में होटल रूम का है। गिल के साथ मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी बैठकर विम्बलडन मेन्स सिंगल्स का फाइनल देख रहे थे। तीनों खिलाड़ी लैपटॉप में मैच देख रहे थे। वहीं सारा तेंदुलकर ने भी घर में लगे टीवी का वीडियो बनाकर इंस्टा स्टोरी पर लगाया। सारा ने भी विम्बलडन मेन्स सिंगल्स का फाइनल देखा।

पहले भी ऐसे फंसे हैं गिल और सारा

बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब दोनों की सोशल मीडिया पोस्ट इस तरह सवालों के घेरे में आई है। इससे पहले इसी साल फरवरी में दोनों की एक-एक फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। हालांकि दोनों की यह तस्वीर थी पुरानी। गिल और सारा की यह फोटो एक ही कैफी की थी, लेकिन दोनों ने अपने-अपने अकाउंट से अपनी फोटो को शेयर किया था।

सारा तेंदुलकर की इंस्टाग्राम स्टोरी।
शुभमन गिल की इंस्टाग्राम स्टोरी।

एक ही कैफी की फोटो की थी अपलोड

सारा ने 5 जुलाई 2021 को वह फोटो इंस्टाग्राम पर डाली थी तो वहीं गिल ने अपनी फोटो 14 फरवरी 2023 को अपलोड की थी। गिल और सारा की यह फोटो एक ही कैफे की थी। यह फोटो लंदन के एक कैफे की थी और दोनों एक ही स्टाइल में कॉफी पी रहे थे। बता दें कि गिल और सारा के अफेयर की खबरें लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि दोनों की तरफ से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।