India A vs New Zealand : न्यूजीलैंड ए टीम सितंबर में भारत दौरे पर तीन चार दिवसीय और तीन वनडे मैच खेलने आएगी। इंडिया ए के खिलाफ सीरीज के लिए कीवी टीम का ऐलान कर दिया गया है। टॉम ब्रूस और रोबी ओ डोनेल को कप्तान बनाया गया है। वहीं मेजबान टीम की घोषणा बाकी है। इस बीच खबरें हैं कि शुभमन गिल को दोनों सीरीज में कप्तानी मिल सकती है। इसके अलावा प्रियांक पंचाल और हनुमा विहारी भी रेस में हैं। दोनों को चार दिवसीय मुकाबलों में टीम की कमान मिल सकती है।

प्रियांक पांचाल भारत ए टीम की कप्तानी के लिए मजबूत दावेदार हैं। उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में ए टीम का नेतृत्व किया था। ऐसे में गुजरात के ओपनर बल्लेबाज को एक बार फिर जिम्मेदारी मिल सकती है। क्रिकबज ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि 32 वर्षीय क्रिकेट अगर सीरीज में नहीं खेलता है तो हनुमा विहारी को कप्तानी मिल सकती है। पांचाल फिलहाल बेंगलुरू में एनसीए में हैं।

न्यूजीलैंड ए टीम सितंबर में भारत दौरे पर तीन चार दिवसीय और तीन वनडे मैच खेलने आएगी। इंडिया ए के खिलाफ सीरीज के लिए कीवी टीम का ऐलान कर दिया गया है। टॉम ब्रूस को कप्तान बनाया गया है। वहीं मेजबान टीम की घोषणा बाकी है। इस बीच खबरें हैं कि शुभमन गिल को दोनों सीरीज में कप्तानी मिल सकती है। इसके अलावा प्रियांक पंचाल और हनुमा विहारी भी रेस में हैं। दोनों को चार दिवसीय मुकाबलों में टीम की कमान मिल सकती है।

वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल को दोनों ही सीरीज में इंडिया ए की कमान मिल सकती है। गिल फिलहाल जिम्बाब्वे में हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इसके अलावा मुबंई के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर शम्स मुलानी को भी मौका मिल सकता है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में 16.75 की औसत से 6 मैच में 45 विकेट लिए थे। छह बार उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने अंडर-25 सीके नायडू ट्रॉफी में 29 विकेट लिए थे।

न्यूजीलैंड ए : टॉम ब्रूस (कप्तान), रोबी ओ डोनेल (कप्तान), चाड बोवेस, जो कार्टर, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), जैकब डफी, मैट फिशर, कैमरन फ्लेचर (विकेटकीपर), बेन लिस्टर, रचिन रविंद्र , माइकल रिपन, सीन सोलिया, लोगान वैन बीक और जो वॉकर।

न्यूजीलैंड ए बनाम भारत ए

चार दिवसीय मैच (सभी बेंगलुरु में): पहला मैच: 1-4 सितंबर, दूसरा मैच: 8-11 सितंबर और तीसरा मैच: 15-18 सितंबर

एक दिवसीय मैच (सभी चेन्नई में): पहला मैच: 22 सितंबर, दूसरा मैच: 25 सितंबर और तीसरा मैच: 27 सितंबर