श्रेयस अय्यर गुरुवार से तमिलनाडु में चार स्थानों पर शुरू होने वाले बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में मुंबई के लिए एक मैच खेलेंगे। श्रेयस अय्यर 27 से 30 अगस्त तक कोयंबटूर में खेले जाने वाले मुंबई के दूसरे दौर के मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस मैच में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी खेलेंगे। टीम की कमान सरफराज खान के हाथों में है।

सरफराज खान को अजिंक्य रहाणे की जगह बुची बाबू आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम का कप्तान बनाया गया है। अजिंक्य रहाणे इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी की वजह से सरफराज खान को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के संयुक्त सचिव दीपक पाटिल की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘श्रेयस अय्यर तमिलनाडु क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलेंगे। वह 27 अगस्त से कोयंबटूर में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलेंगे।’ अय्यर ने इस महीने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से भारतीय टीम में वापसी की है।

बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हैदराबाद, बंगाल, मुंबई, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, छत्तीसगढ़ और गुजरात के साथ टीएनसीए एकादश और टीएनसीए अध्यक्ष एकादश की टीमें हिस्सा लेंगी। रेड बाल फॉर्मेट में में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन तिरुनेलवेली, कोयंबटूर, सेलम और नाथम में होगा।

भारत को अगले पांच महीनों में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। 29 वर्षीय श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम में वापसी के लिए उत्सुक हैं। श्रेयस अय्यर ने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से आखिरी टेस्ट उन्होंने विजाग में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें पीठ दर्द और औसत फॉर्म के कारण सीरीज के बाकी मुकाबलों से बाहर कर दिया गया था।

श्रेयस अय्यर ने अब तक 14 टेस्ट की 24 पारियों में 36.86 के औसत से 811 रन बनाए हैं। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए उत्सुक हैं। वह भी बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलेंगे। हाल के वर्षों में इस टूर्नामेंट के लिए उतारी गई मुंबई की यह सबसे हाई-प्रोफाइल टीम हो सकती है।