भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने के बाद अभी सिडनी के अस्पताल में भर्ती है। हालांकि, अब वह इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) से बाहर और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान कैच लेते समय पसली में चोट लग गई। इस दौरान प्लीहा (Spleen) फटने से इंटरनल ब्लिडिंग हुई और उनकी जान तक जा सकती थी।
श्रेयस को 26 अक्टूबर को चोट लगी थी, लेकिन 25 अक्टूबर को यह जानकारी सामने आई कि उनकी चोट इतनी गंभीर है। इस बीच भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार (28 अक्टूबर) को जानकारी दी कि श्रेयस अय्यर की तबीयत अब कैसी है? भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में पहले टी20 से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में सूर्यकुमार ने श्रेयस को लेकर अच्छी खबर दी।
सूर्यकुमार यादव ने क्या बताया?
सूर्यकुमार ने श्रेयस को लेकर बताया, “फर्स्ट डे जब पता चला कि उसको इंजरी हुई है तो मैंने पहले उसको ही फोन किया फिर मुझे पता चला उसके पास फोन नहीं है। फिर मैंने अपने फिजियो को फोन किया कमलेश जैन को। उन्होंने बताया कि वह स्टेबल है फर्स्ट डे तो बता नहीं सकते कैसे बट ही वॉज लुकिंग गुड (वह ठीक लग रहे थे)। बट अभी दो दिन से बात हो रही है। ही इज बीन रिप्लाइंग (वह जवाब दे रहे हैं)। अगर वह फोन पर रिप्लाई कर रहे हैं मतलब…। ”
ICU से बाहर लाए गए श्रेयस अय्यर, तबीयत नाजुक लेकिन स्थिर; बीसीसीआई ने टीम डॉक्टर को किया तैनात
मेडिकल स्टाफ ने बचाई श्रेयस की जान
श्रेयस की चोट को लेकर जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि वह आईसीयू से बाहर आ गए हैं, लेकिन अस्पताल से छुट्टी मिलने में कुछ दिन और लगेंगे। पता चला है कि बीसीसीआई के मेडिकल सर्विस के हेड डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने बोर्ड को लिखे अपने मैसेज में मैदान पर मौजूद मेडिकल स्टाफ की मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कदम उठाने की तारीफ की। इससे एक गंभीर स्थिति को टालने में मदद मिली। इस बीच सूत्रों ने बताया कि अय्यर के परिवार वाले जल्द ही सिडनी जाकर उनके ठीक होने तक उनके साथ रहेंगे।
