भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। वह हमेशा दूसरों को खुद से आगे रखने में यकीन रखते हैं। बुधवार रात एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान फैंस को एक बार फिर से रोहित का यही अंदाज देखने को मिला जिसने उन्हें अपना मुरीद बना लिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
श्रेयस अय्यर ने रोहित के लिए छोड़ी कुर्सी
यह वीडियो सीएट अवॉर्ड्स का है। श्रेयस अय्यर यहां सबसे आगे की टेबल पर बैठे हुए थे। रोहित शर्मा अपनी पत्नी रीतिका के साथ वहां पहुंचे। जैसे ही अय्यर ने रोहित को देखा वह अपनी कुर्सी से उठ गए। उन्होंने रोहित को कुर्सी पर बैठने को कहा। रोहित सबसे आगे नहीं बैठकर पीछे बैठने गए। श्रेयस अय्यर ने उन्हें पीछे बैठने से मना किया। रोहित ने अय्यर को आगे की ओऱ भेजा और स्टेज के सबसे सामने वाली कुर्सी पर बैठने को कहा।
फैंस को भाया वायरल वीडियो
फैंस को दोनो खिलाड़ियों के बीच का यह मोमेंट पसंद आया। उन्होंने श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ी सीनियर्स की इज्जत करना अब जानता है। वहीं कुछ फैंस ने यह भी कहा कि रोहित हमेशा युवाओं को खुद से आगे रखते हैं।
रोहित शर्मा को चुना गया साल साल सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
रोहित शर्मा को यहां साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। अवॉर्ड मिलने के बाद रोहित ने कहा कि उनका मकसद था कि टीम के लिए अच्छा माहौल तैयार कर सकें। उन्होंने कहा, ‘मेरा सपना था कि बिना परिणाम और आंकड़ों की चिंता किए बिना इस टीम को बदल सकूं। टीम में एक ऐसा माहौल तैयार कर सकूं जहां, खिलाड़ी मैदान पर बिना कुछ चिंता किए खुल कर खेल सकें। इसके लिए मुझे सपोर्ट की जरूरत थी। मुझे यह सपोर्ट अपने तीन स्तंभों से मिली जो असल में जय शाह, राहुल द्रविड़ और चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर हैं।’