Ind vs Eng: भारत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत भारत इस टेस्ट सीरीज से करेगा। ये टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाला है क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भारत पहली बार खेलेगा। चर्चा ऐसी हो रही है कि शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन पूर्व भारतीय सेलेक्टर देवांग गांधी का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को भारत का टेस्ट कप्तान बनाया जाए।

बुमराह को बनाएं कप्तान

देवांग गांधी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का कप्तान बनाया जाना चाहिए जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाना चाहिए। देवांग ने जोर दिया कि इंग्लैंड के कंडीशन को देखते हुए भारत के टीम में 6 तेज गेंदबाजों को चुनना चाहिए और उन्होंने मोहम्मद शमी के महत्व पर भी जोर दिया।

उन्होंने कहा कि अगर आप कप्तानी के लिए बुमराह के नाम पर विचार नहीं करते हैं तो यह सही नहीं होगा। जहां तक उप-कप्तान की बात है तो ऋषभ पंत पर भरोसा दिखाने का समय है क्योंकि मौजूदा सेटअप में उनका टेस्ट औसत सबसे अच्छा है। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से छह तेज गेंदबाजों को वहां ले जाने की जरूरत है क्योंकि आपको बैकअप चाहिए होगा।

शमी को मिलनी चाहिए टीम में जगह

देवांग गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह आश्चर्यजनक है कि इस बात पर बहस चल रही है कि मोहम्मद शमी भारतीय टीम में जगह बना पाएंगे या नहीं। आपको इंग्लैंड में शमी जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी की जरूरत है। वैसे आईपीएल किसी के टेस्ट मैच फॉर्म का पैमाना नहीं हो सकता है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर शमी अच्छा नहीं कर रहे हैं तो आपको उनकी क्षमता वाले किसी अन्य गेंदबाज के नाम पर विचार करना चाहिए।

श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में करें शामिल

देवांग ने साफ तौर पर कहा कि वह श्रेयस अय्यर को टीम में अतिरिक्त बैटर के तौर पर चाहते हैं क्योंकि वह शानदार फॉर्म में हैं। मेरे हिसाब से उन्हें प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा होना चाहिए। देवांग ने कहा कि अय्यर ने कुछ टेस्ट खेले हैं और इस वक्त वह अच्छी लय मे हैं। उनकी तकनीक और स्वभाव में काफी बदलाव आया है। मेरी राय में श्रेयस अय्यर का चयन आसान है साथ ही उन्हें प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा होना चाहिए। हमें सीरीज की शुरुआत में ऋषभ पंत समेत 6 विशेषज्ञ बैट्समैन को खिलाने की जरूरत है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए देवांग गांधी की संभावित भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर।