भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बुरी तरह चोटिल हो गए थे। जानकारी के मुताबिक एक कैच लेने के दौरान जब अय्यर के चोट लगी तो उन्हें बेहद दर्द में फिजियो मैदान के बाहर ले गए। ड्रेसिंग रूम में उनकी हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश होने लगे। इसके बाद उन्हें सिडनी के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया। उनके बारे में यह जानकारी सामने आते ही सभी भारतवासी और क्रिकेट फैंस चिंतित हो गए। अब भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की मां का भी अय्यर के लिए प्रार्थना करने का एक दिल छूने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर को अस्पताल ले जाने के बाद उनकी पसली में गंभीर चोट और अंदरूनी ब्लीडिंग की बात सामने आई है। बताया गया कि उनकी पसलियों में तिल्ली (बाईं पसली के ठीक नीचे का हिस्सा) फट गई है। इसके बाद बीसीसीआई द्वारा भी उनको लेकर लगातार अपडेट दिया गया। टी20 सीरीज से पहले टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी अय्यर के स्वास्थ्य पर अपडेट दिया। अब उनकी मां का छठ पूजा के दौरान श्रेयस अय्यर के लिए प्रार्थना करने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सूर्या की मां छठ पूजा के दौरान कहती हैं,”मैं यह बोलना चाहती हूं कि श्रेयस अय्यर के लिए प्रे (प्रार्थना) करिए आप सभी लोग, कि वो अच्छे से आ जाए। मैंने कल सुना उनकी तबीयत नहीं ठीक है तो मुझे अच्छा नहीं लगा। इसलिए आप लोग प्रे करिए और छठी मैया करें कि वो जल्दी ठीक होकर आ जाएं।” यह वीडियो सबसे पहले सूर्यकुमार यादव की बहन ने शेयर किया। उसके बाद सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स इसे शेयर करने लगे।
क्या है श्रेयस अय्यर का हाल?
श्रेयस अय्यर ने सिडनी वनडे में एलेक्स कैरी का शानदार कैच पीछे दौड़ लगाकर पकड़ा था। लेकिन इसके बाद वह बुरी तरह चोटिल हुए थे। बीसीसीआई ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि उनकी पसलियों में चोट लगी और अंदरूनी ब्लीडिंग भी हुई। 28 अक्टूबर को दिए गए अपडेट के मुताबिक अब अय्यर की हालत स्थिर है और उन्हें लगातार देखरेख में रखा जा रहा है। कई स्कैन भी उनके हुए और अब दिखा कि उनकी कंडीशन में काफी सुधार है। बीसीसीआई ने अपने अपडेट में बताया कि वह रिकवरी कर रहे हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी लगातार डॉक्टरों के संपर्क में है।
