टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। टी-20 और वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद अब विराट सेना की नजर दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर है। इसका आगाज 22 अगस्त से होने जा रहा है। इसको लेकर जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी कड़ा अभ्यास करते नजर आ रहे हैं तो वहीं मस्ती और मूड फ्रेश करने में भी वो कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो और फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें खिलाड़ी चिल करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो श्रेयस अय्यर ने भी पोस्ट किया है जो काफी धमाल मचा रहा हैं।
अय्यर ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसमें वो एक समंदर में बोट पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसमें उनके बगल में खलील अहमद बैठे हैं और दोनों किसी अंग्रेजी गाने पर थिरकते भी नजर आ रहे हैं। वहीं थोड़ी देर में टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी उनका साथ देते दिख रहे हैं। वहीं, इन दोनों के पीछे खड़े होकर वेस्टइंडीज के पोलार्ड फोटो खीचते दिख रहे हैं। अय्यर गाने की धुन में इतने मशगूल दिख रहे हैं कि वो अपने गले की चेन को मुंह में दबाकर झूमते दिख रहे हैं। ये वीडियो दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के द्वारा टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी की थी। इस सीरीज की दो पारियों में अय्यर ने कप्तान कोहली के साथ कमाल की बल्लेबाजी की और दो अर्धशतक जड़े। उनकी बल्लेबाजी से प्रभावित होकर कोच रवि शास्त्री ने कहा कि उन्हें नंबर-4 का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि भारत को अभी 22 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसमें धवन और अय्यर टीम में शामिल नहीं हैं।