पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से राहें जुदा करते हुए दूसरी शादी कर ली है। शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी शादी को ऑफिशियल कर दिया। शोएब मलिक ने दूसरी शादी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से की है। सना और शोएब लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
शोएब मलिक हुए ट्रोल
2009 में सानिया मिर्जा से शादी करने वाले शोएब मलिक अब उनसे अलग होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। शोएब की सोशल मीडिया पोस्ट पर अधिकतर भारतीय फैंस कॉमेंट कर रहे हैं और मलिक को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने शोएब की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए कहा है कि रिटायरमेंट की उम्र में डेब्यू। एक अन्य यूजर ने लिखा है, “मैंने कहा था सरफराज धोखा देगा।” एक फीमेल यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है, “पानी पी रही थी मैं, सांस की नली में चला गया।”
सानिया भी हुईं ट्रोल
सोशल मीडिया पर शोएब मलिक के साथ-साथ सानिया मिर्जा को भी ट्रोल किया जा रहा है। सानिया मिर्जा को यूजर्स इस बात के लिए ट्रोल कर रहे हैं कि उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी से शादी करने का गलत कदम उठाया था। ट्विटर पर शोएब मलिक की पोस्ट पर एक यूजर ने सानिया को टैग करते हुए कहा है, “भाभी ये क्या है। फैंस का कहना है कि सानिया ने शोएब से शादी कर भारत से गद्दारी की थी और उसी की सजा उन्हें मिली है। एक यूजर ने कहा है कि सानिया इसी के लायक हैं।