पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक और भारत की पूर्व महिला स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था और इस पर मुहर तब लग गई जब शोएब मलिक ने पूरी दुनिया को चौंकाते हुए सना जावेद के साथ अपनी निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।

इस तस्वीर के सामने आने के बाद यह बात पक्की हो गई कि सानिया और शोएब का रिश्ता अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है हालांकि इन दोनों ने कभी भी सामने आकर इस बात को स्वीकार नहीं किया। वैसे सानिया मिर्जा के पिता ने इस बात को साफ कर दिया कि सानिया और शोएब मलिक के बीच तलाक (खुला) हो चुका है।

शोएब-सना के बीच है 11 साल का अंतर

शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के बाद दूसरी शादी सना जावेद से की, लेकिन दोनों के बीच उम्र का बड़ा अंतर है। शोएब मलिक की उम्र 41 साल 353 दिन है यानी वह लगभग 42 साल के हो चुके हैं। शोएब मलिक का जन्म एक फरवरी 1982 को सियालकोट, पंजाब में हुआ था तो वहीं उनकी दूसरी पत्नी सना जावेद का जन्म 25 मार्च 1993 को हुआ था। इन दोनों के बीच उम्र का फर्क 11 साल का है। सना जावेद की बात करें तो वह भी तलाकशुदा है और उनकी पहली शादी 2020 में कराची में सिंगर उमर जावेद के साथ हुई थी, लेकिन फिर दोनों अलग हो गए।

शोएब मलिक का क्रिकेट करियर

शोएब मलिक पाकिस्तान के शानदार ऑलराउंडर रहे हैं और उन्होंने इस टीम के लिए 35 टेस्ट मैचों में 3 शतक के साथ 1898 रन बनाए थे और 32 विकेट लिए थे। वहीं वनडे की बात करें तो उन्होंने 287 मैचों में 9 शतक की मदद से 7534 रन बनाए थे और 158 विकेट लिए थे। वहीं इस टीम के लिए उन्होंने 124 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे और इसमें 2435 रन बनाए थे जबकि 28 विकेट लिए थे। शोएब मलिक ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 525 टी20 मैचों में 12993 रन बनाए थे।