पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने मुख्य कोच मिसबाह उल हक और गेंदबाजी कोच व​कार यूनिस से मतभेदों के कारण यह फैसला लिया था। इसके बाद से वे लगातार पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर हैं। दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आमिर से कहा है कि उन्हे परिपक्वता दिखाते हुए वापसी करना चाहिए। इससे पहले आमिर पर पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने हमला किया था।

शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर से राष्ट्रीय टीम प्रबंधन के साथ मतभेदों को दूर करने के लिये परिपक्वता दिखाने और भविष्य में वापसी करने का आग्रह किया। अब केवल विश्व स्तर पर टी20 लीग में खेलने के लिए उपलब्ध बायें हाथ के तेज गेंदबाज आमिर ने स्पष्ट किया था कि जब तक मिसबाह और यूनिस कोच हैं तब तक वह खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं रखेंगे। अख्तर ने पीटीवी से कहा, ‘‘आमिर को यह अहसास होना चाहिए कि ‘पापा’ मिकी आर्थर उनका बचाव करने के लिये हमेशा साथ में नहीं रहेंगे।’’

शोएब ने कहा, ‘‘उसे अब परिपक्व व्यक्ति की तरह व्यवहार करना होगा। आपको यह समझने के लिए पर्याप्त परिपक्व होना चाहिए कि प्रबंधन आपकी इच्छा के अनुसार काम नहीं करेगा और इसलिए मुझे अपने प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के स्तर को बढ़ाना होगा। अख्तर ने सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज का उदाहरण दिया जिनके एक समय पाकिस्तानी टीम प्रबंधन के साथ मतभेद चल रहे ​थे।

अख्तर ने कहा, ‘‘प्रबंधन हफीज के खिलाफ भी था लेकिन उसने केवल रन बनाने पर ​ध्यान दिया। उसने प्रबंधन को भरपूर मौका नहीं दिया। आमिर को हफीज से सीख लेनी चाहिए।’’ इससे पहले सईद अजमल ने कहा था, ‘‘आमिर को मिस्‍बाह और वकार के खिलाफ ऐसे आरोप नहीं लगाने चाहिए थे। किसी खिलाड़ी के लिए कोच को हटाने के लिए कहना सही नहीं है। ऐसे लोगों का ऐसा ही होता है। कोई भी मांग करने से पहले वह अपनी गेंदबाजी पर ध्‍यान लगाए।’’