रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस के साथ अक्सर अपनी राय साझा करते रहते हैं। फिर चाहे वह क्रिकेट हो या फिर कोई अन्य विषय। ताजा वीडियो उनका पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिवंगत कोच बॉब वूल्मर को लेकर है।
2007 में वेस्टइंडीज में हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के तत्कालीन कोच बॉब वूल्मर जमैका में अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए थे। उसी वर्ल्ड कप आयरलैंड ने पाकिस्तान को हराकर क्रिकेट विशेषज्ञों को हैरान कर दिया था। उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर अख्तर ने उन्हें याद करते हुए भावुक हो गए। उनकी बातें करते हुए शोएब की आखें नम हो गईं। अख्तर ने कहा, ‘मैंने अपने दोस्त और पिता तुल्य इंसान को खो दिया।’ बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर बॉब वूल्मर का जन्म 14 मई 1948 को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम के पास स्थित जार्जिना मैकरॉबर्ट मेमोरियल अस्पताल में हुआ था।
वीडियो में अख्तर ने कहा, ‘बहुत से लोग यह मानते थे कि मेरी उनसे बनती नहीं थी। हम बहुत लड़ते थे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था। जब वे कोच बने तो नॉर्थम्प्टन में मेरे पास आए। वे बोल शोएब मैं तुमसे कोई परेशानी नहीं चाहता। मैंने उनसे कहा कि आप गलत इंसान के पास आए हैं। आपको मेरी तरफ से कोई समस्या नहीं होगी। तब उन्होंने बताया कि किसी दूसरे ने उन्हें ऐसे संकेत दिए थे।’
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, ‘मैं मैच जीतने वाली परफार्मैंस में विश्वास रखता था। मैं मानता था कि मैच जल्द खत्म हो सकता है। क्रिकेट मैच जीतने वालों का खेल है और अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम मैच जीत सकती है लेकिन बॉब सोचते थे कि क्रिकेट एक टीम स्पोर्ट है। इंग्लैंड की टीम एशेज जीतकर पाकिस्तान आई थी, तब मैंने उसके खिलाफ विकेट लिए। हमने उसे सबक सिखाया। मैंने मुलतान, फैसलाबाद में विकेट लिए। इसके बाद मैंने लाहौर में हुए वनडे में 5 विकेट झटके। कोच वूल्मर बहुत खुश थे और वे खुशी में नाचे भी थे। इसके बाद उन्होंने मुझे कहा था कि शोएब तुम सही थे, हम मैच निजी प्रदर्शन से जीतते हैं।’