इसी साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की राष्ट्रीय चयन समिति ने कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के नाम फाइनल कर लिए हैं जो इस मेगा इवेंट में टीम का हिस्सा होंगे। टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑलराउंडर शिवम दुबे की दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है। शिवम दुबे ने भारत के लिए पिछले कुछ टी20 मुकाबलों में जैसा प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए उनकी दावेदारी वाकई मजबूत है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए खुद को और साबित करना होगा।
आईपीएल से जाएगा टी20 विश्व कप का रास्ता?
शिवम दुबे जैसे और भी खिलाड़ियों के लिए टी20 विश्व कप से पहले खुद को साबित करने का बड़ा मौका आईपीएल में होगा। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर शिवम दुबे आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके पास टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का मौका होगा। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि दुबे के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे के पास भी खुद को साबित करने का मौका होगा।
क्या कहा आकाश चोपड़ा ने?
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है, “मेरी राय में, यह शिवम दुबे के लिए एक बड़ा अवसर है क्योंकि उनका नाम विश्व कप के लिए आ सकता है। उन्होंने पहले टी-20 में भारत के लिए रन बनाए और फिर रणजी ट्रॉफी में भी रन बनाए और विकेट भी लिए। इसलिए आईपीएल उनके लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है।” चोपड़ा ने आगे कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ ने इंजरी की वजह से टीम में अपनी जगह खो दी थी, लेकिन वह भी विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहेंगे।
पिछले 2 आईपीएल में हिट रहे हैं दुबे
बता दें कि शिवम दुबे ने आईपीएल 2022 में 11 पारियों में 156.22 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए थे। इसके अलावा 2023 में इस ऑलराउंडर ने 16 मैचों में 158 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए थे। शिवम दुबे ने पिछले सीजन में गेंदबाजी नहीं की थी। हालांकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 21 टी20 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। दुबे ने भारत के लिए 39.42 की औसत से 276 रन बनाए हैं।