भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच 15 सितंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज का होने जा रहा है। इससे पहले कप्तान विराट कोहली को एक बड़े सम्मान से नवाजा गया जब अरुण जेटली स्टेडियम में मुख्य पवेलियन का नाम कोहली के नाम पर किया रखा गया।
इस बाबत विराट कोहली ने कहा कि उनके लिए ये बड़े सम्मान की बात है और उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उन्हें इतना बड़ा सम्मान मिलेगा। इसको लेकर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था, जिसमें कोच समेत टीम के बाकी खिलाड़ी भी मौजूद थे। इस दौरान रवि शास्त्री और शिखर धवन ने विराट कोहली के पसंदीदा गानों का राज भी खोला।
#TeamIndia‘s @RaviShastriOfc & @SDhawan25 spill the beans on @imVkohli‘s music playlist pic.twitter.com/ILLybVolDT
— BCCI (@BCCI) September 13, 2019
दरअसल, इस कार्यक्रम में मनीष पॉल एंकरिंग कर रहे थे। विराट कोहली के पसंदीदा गानों के लिए मनीष ने जब रवि शास्त्री से पूछा तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में शिखर धवन से पूछिए। कोच ने कहा कि- इस बारे में शिखर से पूछिए जब ये दोनों साथ होते हैं तो फिर गाने ही गाने होते हैं और गजब का नजारा होता है।
इसके बाद मनीष पॉल ने शिखर धवन से विराट के फेवरेट के गानों के बारे में पूछा। शिखर धवन ने इस पर कहा कि शादी से पहले या शादी के बाद? यह सुनकर स्टेडियम में मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
शिखर ने बताया कि उन्हें और कोहली को पंजाबी गाने खासकर गुरदास मान के गाने सुनना पसंद है। वहीं, शिखर ने बताया कि इसके अलावा विराट अरीजीत सिंह को भी काफी पसंद करते हैं। ये वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। बता दें कि 15 सितंबर से साउथ अफ्रीका के साथ भारत को तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं।


