भारत के स्टार ओपनर शिखर धवन की पत्नी आयशा की सोशल मीडिया पर एंट्री का उनके पति ने स्वागत किया है। युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने भी मिसेज धवन का स्वागत किया। शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी और बेटे सहित एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, अपनी खूबसूरत पत्नी आयशा का मैं इंस्टाग्राम पर स्वागत करता हूं। उसे सपोर्ट करना हमेशा अच्छा लगता है। बॉलिवुड एक्ट्रेस हेजल कीच ने भी आयशा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने इंस्टाग्राम जॉइन कर लिया है। चलिए आयशा का स्वागत करते हैं। शिखर धवन की पत्नी और बेटा जोरावर उनके साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, जहां टीम इंडिया 5 वनडे और एक टी20 मैच खेलने पहुंची है।
विराट कोहली की टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे मुकाबले में भारत ने 43 ओवरों में 310 रन बनाए थे, जिसके सामने वेस्टइंडीज की टीम पस्त हो गई और 105 रनों से मैच हार गई थी। इस मैच में ओपनर अजिंक्य रहाणे ने शानदार सेंचुरी बनाई थी।
वहीं भारत और वेस्टइंडीज के बीच सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेला गया तीसरा एकदिवसीय मैच पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। मैच में टॉस जीतकर विंडीज ने गेंदबाजी चुनी और भारत की मजबूत बल्लेबाजी को 50 ओवरों में चार विकेट पर 251 रनों से आगे नहीं जाने दिया। इसके बाद भारत ने मेजबान टीम को 158 रनों पर ही समेट कर 93 रनों से जीत दर्ज की। भारत की जीत में महेंद्र सिंह धोनी (78), अंजिक्य रहाणे (72) की संघर्षपूर्ण पारियों के बाद रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा। रहाणे और धोनी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, तो अश्विन और कुलदीप ने तीन-तीन विकेट लेकर विंडीज को मामूली लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया।
देखें तस्वीरें:
विंडीज की शुरुआत खराब रही। उमेश यादव ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर इविन लुइस (2) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद काइल होप (19) और शाई होप (24) ने टीम को 54 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने काइल को केदार जाधव के हाथों कैच पर दूसरी सफलता दिलाई। चार रन के बाद कुलदीप ने रोस्टन चेस (2) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।
यहां से भारतीय गेंदबाज विंडीज पर हावी हो गए और लगातार विकेट लेते रहे। मेजबान टीम की तरफ से जैश मोहम्मद ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। उन्होंने केरन पावेल (30) के साथ छठे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर संभालने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। पहला ओवर फेंकने आए जाधव ने पहली ही गेंद पर केसरिक विलियम्स को आउट कर विंडीज को पवेलियन भेज दिया। पूरी टीम 38.1 ओवरों में ही पवेलियन लौट गई।
