आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा और ये टीम नौवें स्थान पर रही। इस टीम को पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करते हुए देखा गया और टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। इस सीजन की शुरुआत में टीम की कप्तानी शिखर धवन ने की, लेकिन इंजरी की वजह से उनके टीम से बाहर होने के बाद सैम करन ने टीम की कप्तानी की, लेकिन टीम का कमाल नहीं कर पाई। इस सीजन में पंजाब की कप्तानी एक मैच में जितेश शर्मा ने भी की।
इस सीजन में 9 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान पंजाब के कप्तान व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को कंधे में चोट लग गई थी और फिर वो पूरे सीजन में नहीं खेल पाए थे। धवन ने इस सीजन में अपनी टीम के लिए सिर्फ 5 मैच खेले और उनका प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा। धवन अब 38 साल के हो चुके हैं और उनके क्रिकेट से रिटायरमेंट की अटकलें भी तेज हो चुकी है। धवन ने अब एएनआई से बात करते हुए अपनी रिटायरमेंट प्लान को लेकर राय दी साथ ही स्वीकार किया कि वो इस वक्त अपने करियर में बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं।
धवन ने बताया कब ले सकते हैं रिटायरमेंट
धवन ने कहा कि इस वक्त मैं अपने जीवन में परिवर्तन के दौर से गुजर रहा हूं क्योंकि मेरा क्रिकेट करियर समाप्त हो रहा है और एक नया अध्याय शुरू होने वाला है। एक एथलीट के रूप में आप केवल सीमित समय के लिए ही खेल सकते हैं। मेरे लिए भी ये एक और साल, दो साल या कोई अन्य समय सीमा हो सकती है। धवन के आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था और उन्हें खरीदने के लिए 8.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे। साल 2022 में धवन ने पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे और सीजन की समाप्ती 460 रन बनाकर की थी।
शिखर धवन को पंजाब शायद ही करे रिटेन
आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी की जाएगी और इसके लिए पंजाब किंग्स शिखर धवन को रिटेन करे इसकी संभावना कम ही दिखती है। पंजाब ने धवन को साल 2022 में टीम का कप्तान बनाया था और वो उम्मीद कर रहे थे कि उनकी कप्तानी में टीम की किस्मत चमकेगी और टीम चैंपियन बन सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। धवन ने तीन सीजन में यानी 2022, 2023, 2024 में पंजाब की कप्तानी की और ये टीम तीनों ही सीजन में लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई। पंजाब अब धवन के बाद एक ऐसे कप्तान की तलाश कर सकती है जो टीम को चैंपियन बना सके। धवन अब 38 साल के हो चुके हैं और उनकी बल्लेबाजी में भी वो स्पार्क नजर नहीं आता ऐसे में इस बात की संभावना कम ही है कि धवन अगले सीजन में पंजाब का हिस्सा बने रहें।