भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अपनी पूर्व पत्नी आयशा से तलाक के बाद अब सिंगल नहीं रहे। उनकी जिंदगी में जिनकी एंट्री हुई है उनका नाम सोफी शाइन है जो आइरिश प्रोडक्ट कंसलटेंट हैं और अबू धाबी में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंड के तौर पर काम करती हैं। सोफी लाइमलाइट में पहली बार तब आई थीं जब आईसीसी चैंयिपयंस ट्रॉफी 2025 के दौरान उन्हें शिखर धवन के साथ देखा गया था।
सोफी से इतने साल बड़े हैं शिखर धवन
शिखर धवन ने अपने इंस्टा के जरिए सोफी के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी। आइए अब आपको सोफी के बारे में सारी जानकारी देते हैं साथ ही बताते हैं कि उनमें और शिखर धवन की उम्र में कितना फर्क है और सोफी की नेट वर्थ कितनी है। सोफी मूल रूप से लिमरिक, आयरलैंड की हैं और मौजूदा समय में वो अबू धाबी, यूएई में रहती हैं। सोफी का जन्म जून 1990 में हुआ था और वो अभी 35 साल की हैं। वहीं धवन अभी 39 साल के हैं और वो सोफी से 4 साल बड़े हैं।
सोफी काफी खुबसूरत हैं और उनकी हाईट 5 फुट 7 इंच है जबकि उनकी आंखों का रंग हार्ड ब्राउन है तो वहीं उनकी बालों का रंग हल्का भूरा है। सोफी ने स्कूलिंग के बाद आयरलैंड में लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अपना डिप्लोमा और डिग्री हासिल की और आयरलैंड में अपना प्रोफेशनल करियर शुरू किया। सोफी शाइन भारत के मशहूर क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक शिखर धवन के साथ अपने रिश्ते के कारण चर्चा में आई जिनका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है।
सोफी शाइन की कुल नेट वर्थ के बारे में बात करें तो उनकी संपत्ति सार्वजनिक नहीं है। हालांकि वो कॉर्पोरेट क्षेत्र में अच्छी खासी तनख्वाह वाली नौकरी करती हैं। एक वैश्विक फर्म में उत्पाद सलाहकार होनें के नाते उनकी अनुमानित कुल संपत्ति cricketledger.com के मुताबिक लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपये है। वहीं टीओआई के मुताबिक शिखर धवन की कुल नेट वर्थ लगभग 125 करोड़ रुपये है।