आईपीएल 2024 के आगाज से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने डीवाई पाटिल टी20 कप में अपने बेहतरीन फॉर्म में होने का संकेत दिया है। दरअसल, बुधवार को धवन ने प्रतिस्पर्धा क्रिकेट टूर्नामेंट डीवाई पाटिल टी20 कप में पाटिल ब्लू टीम के लिए खेलते हुए 39 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं टीम इंडिया का एक और दिग्गज खिलाड़ी इस मैच में गोल्डन डक का शिकार हो गया। वह दिग्गज खिलाड़ी है दिनेश कार्तिक जो पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
1 रन से हार गई धवन और कार्तिक की टीम
डीवाई पाटिल टी20 कप के 18वें संस्करण में बुधवार को पाटिल ब्लू और टाटा स्पोर्ट्स क्लब का मैच हुआ। इस मैच में शिखर धवन और दिनेश कार्तिक पाटिल ब्लू टीम का हिस्सा थे। इस मैच में पाटिल ब्लू 1 रन से हार गई। टाटा स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। जवाब में ब्लू लक्ष्य हासिल करने से सिर्फ एक रन दूर रह गई।
चिन्मय शुगर ने लगाई फिफ्टी
टाटा स्पोर्टस क्लब की ओर से चिन्मय शुगर ने सर्वाधिक 51 रन की पारी खेली। उन्होंने 29 गेंद में 8 चौके की मदद से 51 रन ठोके। वहीं अपूर्व वानखेड़े ने 42 बॉल में 83 रन की तूफानी पारी खेली। इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी हुई। ब्लू के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कप्तान विपुल कृष्णन रहे जिन्होंने 42 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। अजय सिंह को भी 2 सफलता मिली।
धवन ने खेली विस्फोटक पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू की शुरुआत अच्छी रही और उनके सलामी बल्लेबाजों अभिजीत तोमर और शिखर धवन के बीच 7.1 ओवर में 64 रन की साझेदारी हुई। धवन ने 28 गेंद में 39 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। इस जोड़ी के बाद ब्लू के लिए नूतन गोयल ने 35 गेंदों पर 38 रन बनाए। नूतन ने शुभम दुबे (42) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की, लेकिन अंत में ब्लू की टीम लक्ष्य से 1 रन दूर रह गई। ब्लू की पारी 20 ओवर में 184 रन पर समाप्त हुई।
कार्तिक ने किया निराश
इस मैच में दिनेश कार्तिक खाता भी नहीं खोल पाए। यह टी20 क्रिकेट में लगातार दूसरा मौका था जब कार्तिक गोल्डन डक का शिकार हुए। इससे पहले कार्तिक ने आखिरी टी20 मैच पिछले साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था। वहां भी कार्तिक पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। आईपीएल की शुरुआत से पहले जहां एक तरफ धवन ने पंजाब किंग्स को राहत दी है तो वहीं आरसीबी के लिए कार्तिक का फॉर्म चिंता का विषय है। हालांकि कार्तिक ने डीवाई पाटिल टी20 कप के मैच में विकेटकीपिंग में समर्थ व्यास का एक अच्छा कैच लपका।