भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी आत्मकथा ‘द वन: क्रिकेट, माय लाइफ एंड मोर’ का विमोचन किया। इसमें धवन के जीवन से जुड़ी कई मजेदार घटनाओं का जिक्र है। अपनी आत्मकथा के लॉन्च के मौके पर धवन ने अपनी जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी घटना का जिक्र किया और बताया कि उन्होंने युवाओं को सावधान रहने के लिए इसका जिक्र किया है जिसके कि वो सीख ले सकें।

लड़की के साथ घूमने का मैंने भुगता परिणाम

धवन ने एनडीटीवी के बात करते हुए उस घटना को याद किया जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वो अपनी गर्लफ्रेंड के हाथों में हाथ डालकर होटल की लॉबी में घूम रहे थे और भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें देख लिया था। यही नहीं इस घटना का उन्हें परिणाम भी भुगतना पड़ा था। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आई और उनके करियर पर भी इसका असर पड़ा।

IPL 2026 Mock Auction: कैमरन ग्रीन को 30.50 करोड़ में इस टीम ने खरीदा, सरफराज को मिले 7 करोड़; पृथ्वी इस फ्रेंचाइजी में शामिल

शिखर धवन ने बताया कि मैं युवा था और मैंने एक लड़की से मुलाकात की और उसके साथ घूमा और इसके परिणाम भी भुगते। उन्होंने आगे कहा कि जब मैं ऑस्ट्रेलिया एयरपोर्ट पर था तो वहां मैं एक लड़की से मिला। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैं उसके साथ घूम भी रहा था। मैं जवान था और जवानी में ऐसी चीजेें होती हैं। ऐसी घटना का जिक्रग मैंने इसलिए किया कि दूसरे युवा इससे सीख सकें। हालांकि इस घटना का मेरे करियर पर प्रभाव पड़ा था और मैं अपने करियर में एक-दो साल पीछे हो गया और इसी वजह से अपनी किताब में मैंने ये स्टोरी बताई।

धवन की आत्मकथा ‘द वन: क्रिकेट, माय लाइफ एंड मोर’ में भी इस वाकये का जिक्र है और किताब के मुताबिक धवन ने लिखा कि एक शाम जब मैं अपनी ब्रिटिश गर्लफ्रेंड एलेन के साथ डिनर के लिए जा रहा था तो ये खबर पूरी टीम में आग की तरह से फैल गई। एक सीनियर नेशनल सेलेक्टर जो हमारे साथ टूर पर थे उन्होंने हमें लॉबी में देख लिया और मैंने अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़ा हुआ था। मुझे ये ख्याल नहीं आया कि मैं उसका हाथ छोड़ दूं क्योंकि ये मेरे लिए कोई गुनाह नहीं था। इस टूर पर मेरा प्रदर्शन लगातार गिरता गया और अगर मैंने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो भारतीय सीनियर टीम में शामिल हो जाता, लेकिन मैं एक-दो साल पीछे हो गया।