जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद हर भारतीय दुखी है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी दुख जताया है। धवन ने वीडियो जारी कर इस हमले में शहीद हुए 40 जवानों के परिवार की आर्थिक मदद करने की अपील की है। धवन से पहले भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की बात कही थी। धवन ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

इस वीडियो में धवन ने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा ‘ नमस्ते मैं आप सब से यही कहना चाहूंगा कि तीन दिन पहले हमारे 40 भाई शहीद हो गए। पूरे देश को इतना बड़ा दुख पंहुचा है और उनके परिवारों को जो लोस हुआ है उस लोस को तो पूरा हम कर नहीं सकते। लेकिन मैंने ये सोचा है कि मैं उनके परिवार को पैसे दूंगा और जितना भी मेरे से हो सकेगा मैं करूंगा। मैं आप सब से भी प्रार्थना करता हूं कि आप लोगों से जितना बन सके उनके परिवार को सपोर्ट करो। यही वक़्त है की हम आगे बड़े और अपने भाइयों के परिवार को सपोर्ट करें कन्धा दें। मेरे 40 भाइयों की आत्मा को शांति पहुंचे भगवान उनके परिवारों को खूब शक्ति दे वे लोग आगे बढ़े और दोबारा से अपनी ज़िन्दगी को आगे बढ़ाएं। जय हिन्द।’

 

View this post on Instagram

 

This is the least we can do. Jis se jitna ban pade utna zaroor karein. Jai Hind #standwithforces #pulwama

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on

धवन और सहवाग के अलावा रणजी और ईरानी कप चैंपियन विदर्भ क्रिकेट टीम ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। शनिवार को शेष भारत एकादस को ईरानी कप मुकाबला हारने के बाद विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने विदर्भ क्रिकेट संघ की से इस खिताबी जीत से मिलने वाली 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमलों के शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को समर्पित करने का फैसला किया। फजल ने मैच के बाद कहा, “हमने जीत से मिलने वाली 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि को पुलवामा के शहीदों के परिवारों को समर्पित करने का फैसला किया है। यह हमारी तरफ से उन्हें एक छोटी से भेंट हैं।”