Shikhar Dahwan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अब नेपाल प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आंगे। इस लीग के अगले सीजन के लिए उन्हें करनाली यक्स टीम ने अनुबंधित किया है। 38 साल के धवन को इस टीम ने चौथे विदेशी खिलाड़ी के रूप में खरीदा है। इससे पहले इस टीम ने वेस्टइंडीज के चैडविक वाल्टन, पाकिस्तान के हुसैन तलत और हांगकांग के बाबर हयात को अपने साथ जोड़ा था और अब शिखर धवन के जुड़ने से ये टीम और मजबूत होगी।
नेपाल प्रीमियर लीग में खेलेंगे शिखर धवन
शिखर धवन के शामिल होने से ना सिर्फ करनाली टीम मजबूत होगी बल्कि नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल) के वैल्यू में भी इजाफा होगा। नेपाल प्रीमियर लीग का आयोजन पहली बार किया जा रहा है और इस लीग में मार्टिन गप्टिल, जेम्स नीशम, बेन कटिंग जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। इस लीग की शुरुआत 30 नवंबर से होगी और फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा।
इस साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धवन ने अपना आखिरी मैच अप्रैल में खेला था, जब वह आईपीएल में पंजाब किंग्स की अगुआई कर रहे थे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आखिरी बार 2021 में भारत के लिए टी20 मैच खेला था। घरेलू व इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब धवन में दुनियाभर के अलग-अलग लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। धवन का इंटरनेशनल और आईपीएल करियर अच्छा रहा था और दुनियाभर के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक माने जा रहे हैं। नेपाल प्रीमियर लीग के मुकाबले काठमांडू में खेले जाएंगे और क्रिकेट फैंस की नजर वहां लगी होगी कि धवन किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।