भारत-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने बाजी मारी तो दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। राजकोट में खेले गए मैच में रोहित-शिखर का कमाल देखने को मिला और दोनों ने एक बार फिर शतकीय साझेदारी की। इसकी चर्चा तो हर ओर हो रही है लेकिन मैच के बाद धवन ने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिखर धवन साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और खलील अहमद के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसमें शिखर धवन अक्षय कुमार की हाल ही रिलीज हुई हाउसफुल-4 फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए ‘बाला’ के किरदार की नकल करते नजर आ रहे हैं। इसमें खलील के धवन से पूछने पर कि रोहित भाई के ग्लब्स कहां रखे। धवन जबाव देने वाले ही होते हैं तभी साथ में खड़े युजवेंद्र चहल उनके कान के पास घंटी बजा देते हैं। घंटे बजते ही धवन सब कुछ भूल जाते हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

Bala ke side effects @akshaykumar @khaleelahmed13 @yuzi_chahal23

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on

इसपर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं वहीं, टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर कुमार ने इसपर चुटकी लेते हुए कहा कि भूलने की एक्टिंग करने की क्या जरूरत है, वो तो नेचुरल टैलेंट है। वहीं, शिखर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए बाला का साइड इफेक्ट बताया। बता दें कि भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा, जो निर्णायक होगा।