15 सितंबर से साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आ रही है। इसका आगाज तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ होना है। 2020 में होने वाले टी-20 विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। ऐसे में टीम इंडिया अपनी पूरी तैयारियों के साथ इसमें उतरना चाहेगी। भारत की मजबूती की बात करें तो उसके सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन का कोई तोड़ नहीं है। दोनों न सिर्फ साथ में खेलते हुए बेजोड़ हैं बल्कि इनकी दोस्ती भी बेमिसाल है। अपनी दोस्ती का ऐसा ही कुछ किस्सा उन्होंने साझा किया है।

मैदान पर जाने से पहले आ जाती है टॉयलेटः रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कुछ रोचक किस्से साझा किए। रोहित से जब शिखर की अजीब आदत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैदान पर जाने से पहले शिखर को हमेशा टॉयलेट लग जाती है। रोहित ने कहा कि मुझे 5 मिनट पहले तैयार होना पसंद है। मैं तैयार होकर देखता हूं तो शिखर कहता है कि मुझे जोर से आई है। रोहित ने कहा कि पहली गेंद मुझे खेलनी होती है फिर भी इसे पता नहीं क्यों टॉयलेट आ जाती है। ये वाकया सुनकर गौरव कपूर भी हंसने लगे।

रोहित से बदलते हैं कपड़े और मोजेः इस शो के दौरान रोहित की पत्नी रितिका और शिखर की पत्नी आयशा भी मौजूद थीं। इस दौरान रोहित ने बताया कि अक्सर ये अपने मोजे लाना भूल जाता है और फिर मुझसे मांगता है या किसी और से मांगता है। एक बार तो शिखर ने रोहित से कपड़े मांगकर भी कई दिन गुजारे हैं जब वो अपना शूटकेस लाना ही भूल गए थे। इसपर शिखर ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं इसी तरह मोजे बचा बचा कर महल खड़ा कर रहा हूं। दोनों का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।