क्रिकेट के मैदान पर चौकों-छक्कों से दिल जीतने वाले ‘गब्बर’ शिखर धवन अब निजी जिंदगी सबसे खूबसूरत इनिंग खेलने जा रहे हैं। प्यार, भरोसे और साथ निभाने के वादे के साथ शिखर धवन ने अपनी आयरिश गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई की है।

इंस्टाग्राम पर सगाई की पुष्टि करते हुए शिखर धवन ने लिखा, ‘मुस्कुराहटें शेयर करने से लेकर सपनों को शेयर करने तक। हमारी सगाई के लिए मिले प्यार, आशीर्वाद और हर अच्छी शुभकामना के लिए आभारी हैं। हमने हमेशा के लिए एक साथ रहने का फैसला किया है।’ धवन ने कैप्शन के हस्ताक्षर के रूप में लिखा- शिखर और सोफी।

‘गब्बर’ की जिंदगी में फिर लौटी खुशियां

शिखर धवन की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। फैंस उन्हें दिल से बधाइयां दे रहे हैं। शिखर धवन की पोस्ट पर हार्डी एस संधू ने लिखा, ‘मुबारकां। ईश्वर आपको खुशियों और सिर्फ खुशियों से नवाजे।’ मॉडल, अभिनेत्री और बिजनेसवुमन नेहा शर्मा ने लिखा, ‘बधाई हो।’ अभिनेता अभिषेक कपूर ने रेड हॉर्ट इमोजी शेयर कर अपनी भावनाएं साझा कीं।

‘मैं कोच के लिए चाय लाता था, पिच पर रोलर चलाता था’, धवन ने बताया 10 मिनट बल्लेबाजी के लिए करना पड़ता था कितना संघर्ष

पिछले कुछ वर्षों में निजी जिंदगी को लेकर उतार-चढ़ाव देखने वाले शिखर धवन के लिए यह नई शुरुआत किसी नई पारी से कम नहीं है। मैदान पर आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर धवन अब जिंदगी में भी नई इनिंग की शुरुआत कर चुके हैं।

कौन हैं सोफी शाइन?

सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं और प्रोफेशनल तौर पर एक मार्केटिंग एक्सपर्ट बताई जाती हैं। वह शिखर धवन फाउंडेशन की हेड भी हैं। शिखर धवन और सोफी शाइन कुछ साल पहले दुबई में मिले थे। उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। पिछले कुछ समय से शिखर धवन के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में थीं।

तलाकशुदा हैं शिखर धवन, हुमा कुरैशी का भी हो चुका है ‘ब्रेक-अप’, दिल्ली में ही जन्में और पढ़े-बढ़े हैं ‘गब्बर’ और ‘महारानी’

इस जोड़ी को अक्सर क्रिकेट मैचों, सोशल इवेंट्स और ट्रैवल करते समय एक साथ देखा जाता था, जिससे उनके डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान इस जोड़े ने लोगों का ध्यान खींचा, जब उन्हें एक साथ मैच देखते हुए देखा गया।

इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। अब शिखर धवन ने सगाई का ऐलान कर इन खबरों पर मुहर लगा दी है। शिखर धवन ने पहले भी जिंदगी में आगे बढ़ने के बारे में बात की थी।

शिखर ने 2025 में एक इंटरव्यू के दौरान जिंदगी में आगे बढ़ने के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा, ‘मैं आगे बढ़ चुका हूं। मेरे पहले के फैसले अनुभव की कमी के कारण थे, लेकिन अब मुझे अनुभव है।’ उन्होंने यह भी कहा था कि यह उनके लिए सीखने का एक सफर रहा है। शिखर धवन की पहले आयशा मुखर्जी से शादी हुई थी।