भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में शिखर धवन टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा चहल (Dhanashree Verma Chahal) के साथ भांगड़ा करते दिख रहे हैं। धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया है।
धवन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘सुपर टैलेंटेड धनश्री वर्मा के साथ फ्लोर पर जबरदस्त डांस किया। बहुत मजा आया।’ धनश्री ने भी धवन के साथ डांस वाले इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘गब्बर स्टाइल में भांगड़ा। जैसाकि मैंने पहले ही कहा था, एनर्जी बोलती है।’ धनश्री और धवन ने लेहम्बर हुसैनपुरी (Lehmber Hussainpuri) के गाने पर भांगड़ा किया है। धनश्री और धवन की यह पोस्ट थोड़ी देर में वायरल हो गई।
धनश्री की पोस्ट पर पांच लाख के करीब लाइक्स और 2600 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं। इसमें आर्टिस्ट दीपक कालरा का भी कमेंट शामिल है। धवन की पोस्ट पर करीब 6 लाख लाइक्स और चार हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं। धवन की पोस्ट पर स्टार स्पिनर्स हरभजन सिंह और राशिद खान ने भी कमेंट और रिएक्शन दिए हैं।
राशिद खान ने धवन की पोस्ट पर फायर (आग) वाली कई इमोजीस पोस्ट की हैं। हरभजन सिंह ने भी ऐसा ही किया है। हरभजन ने साथ ही कमेंट भी किया है। धवन की पोस्ट पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया।’ राहुल ने रेड हार्ट वाली इमोजी भी पोस्ट की है।
View this post on Instagram
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा पेशे से डेंटिस्ट, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं। इंग्लैंड सीरीज के दौरान धनश्री वर्मा युजवेंद्र चहल के साथ थीं। चहल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) का हिस्सा हैं। वह आरसीबी के प्रैक्टिस कैंप से जुड़ने के लिए मंगलवार को पत्नी धनश्री और मोहम्मद सिराज के साथ पुणे से रवाना हुए।
धवन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। दिल्ली कैपिटल्स का प्रशिक्षण शिविर सोमवार को ही मुंबई में शुरू हुआ। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के लिए टीम की कमान ऋषभ पंत को दी है। टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 98 और 67 रनों की पारी खेली थी। इन दिनों वह शानदार फॉर्म में हैं।