भारत-बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारत को निराशा हाथ लगी और मेहमान टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है जो अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ यहां पहुंचे थे। इस दौरान सलामी बल्लेबाज और हिटमैन शर्मा के अच्छे दोस्त शिखर धवन समायरा के साथ मस्ती करते दिखे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि समायरा अपने पिता रोहित शर्मा की गोद में बैठी हैं और धवन के सिर के साथ खेल रही हैं। समायरा, गब्बर के सिर पर हाथ लगा रही हैं तो धवन बिस्तर पर गिरते नजर आ रहे हैं। वहीं, ये देखकर रोहित शर्मा की भी हंसी नहीं रुक रही है। एक इंटरव्यू में रोहित ने खुद ये बात मानी थी कि बच्चे पालने की कला उन्होंने शिखर धवन से ही सीखी थी। दोनों खिलाड़ी जब मैदान में होते हैं तो शानदार बल्लेबाजी करते हैं लेकिन इनकी दोस्ती का भी कोई जवाब नहीं है।

 

 

View this post on Instagram

 

Some masti with adorable Samaira @rohitsharma45

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on

इस पहले मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने ही बनाए थे लेकिन वो तेजी से रन बनाने में असफल रहे थे। इसकी बदौलत भारत ने 149 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश के सामने रखा था। वहीं, मेहमान टीम ने मुशफिकुर रहीम की 60 रनों की पारी के बदौलत इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।