भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला 21 नवंबर को ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया था। हालांकि मैक्सवेल और स्टॉयनिश की बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खैर ली। वहीं इस मैच में बारिश का कहर भी देखना को मिला जिसके चलते यह मुकाबला 17 ओवर का हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन बनाया, ऐसे में डकवर्थ लुईस नियम के चलते भारत को 174 रन बनाने होंगे। हालांकि इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए उस वक्त बुरी खबर आई जब रोहित शर्मा शुरुआत में ही 7 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं धवन इस मुकाबले में एक अलग ही अंदाज में नजर आए, उन्होंने भी जमकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खैर ली, लेकिन एक वाकया ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी हंसने लगे।
दरअसल इस मुकाबले में गब्बर एक अलग ही अंदाज में नजर आए और उन्होंने हर गेंदबाज की जमकर खैर ली और धुआंधार शॉट खेले लेकिन जब वो 43 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने एक शानदार छ्क्का जड़ा और अपने अर्धशतक की खुशी में बल्ला हवा में लहराने लगे जबकि वो 49 रन पर ही थे। इसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर फिर एक चौका जड़ा हालांकि अब उनका अर्धशतक भले ही पूरा हो गया लेकिन इस बार उन्होंने इसकी खुशी नहीं मनाई। खबर लिखे जाने तक भारत ने 8.3 ओवर में 81 रन बना लिए हैं और दो विकेट भी गंवा दिए हैं।
Ind vs Aus 1st T20:अर्धशतक पूरा होने से पहले ही शिखर धवन ने उठा दिया बल्ला, भूल का हुआ एहसास तो…
India vs Australia, Ind vs Aus 1st T20: इस मैच में बारिश का कहर भी देखना को मिला जिसके चलते यह मुकाबला 17 ओवर का हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन बनाया, ऐसे में डकवर्थ लुईस नियम के चलते भारत को 174 रन बनाने होंगे
Written by जनसत्ता ऑनलाइन

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा खेल समाचार (Khel News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 21-11-2018 at 16:52 IST