टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आज अपना 34वां बर्थ-डे सेलीब्रेट कर रहे हैं। गब्बर नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं और अपनी धाक क्रिकेट जगत में जमाई है। जब भी धवन के हाथ में बल्ला होता है तो किसी भी गेंदबाज के लिए उन्हें रोकना मुश्किल होता है। आइए जानते हैं, 5 दिसंबर 1985 को जन्में शिखर धवन की जिंदगी और करियर से जुड़े कुछ सुने-अनसुने किस्से…..
आज धवन टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं और जब भी भारत जीतता है उसमें धवन का अहम योगदान भी देखने को मिलता है लेकिन इनके करियर का आगाज बेहद निराशाजनक रहा था। अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर भी होना पड़ा। हालांकि करीब दो साल तक टीम से बाहर रहने के बाद भी धवन का हौसला नहीं टूटा और उन्होंने जब वापसी की तो फिर कभी पीछे मुंड़कर नहीं देखा।
मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मोहाली में हुए इस मैच में धवन ने वनडे की सी शैली में 174 गेंदों पर 187 रन जड़ दिए थे। हालांकि वो अपनी पारी को दोहरे शतक में नहीं बदल सके लेकिन उनका क्लास और शॉट देखकर हर कोई हैरान रह गया था। इसके अलावा धवन जूनियर वर्ल्डकप में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
वर्ष 2004 के जूनियर (अंडर-19) वर्ल्डकप में वे टॉप स्कोरर थे। इसके अलावा 2017 में भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में शिखर धवन की बल्लेबाजी का अहम योगदान था। उन्होंने टूर्नामेंट में 338 रन बनाते हुए ‘गोल्डन बैट ‘ जीता था। आज धवन के धमाके से भला कौन अपरिचित है, ऐसे में धवन आगामी टी-20 वर्ल्डकप में भी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।
