भारतीय क्रिकेटर और बॉलीवुड का कनेक्शन जिस तरह जग जाहिर है। उसी तरह बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस भी हुई हैं जिन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ स्पोर्ट्स विशेषकर क्रिकेट एंकरिंग में भी हाथ आजमाएं। शिबाडी दांडेकर से करिश्मा कोटक तक कई ऐसे नाम हुए हैं जो एक्टिंग के बाद क्रिकेट में ग्लैमर का तड़का लगाते दिखे।

इस लिस्ट में कई ऐसे नाम शामिल हैं। कोई टेलीविजन से काम करके आया तो कोई फिल्म से। कई ऐसे भी चेहरे हैं जो टीवी के मशहूर रियलिटि शो बिग बॉस में भी नजर आए। लेकिन कहीं भी उन्हें उतनी पॉपुलरिटी नहीं मिली जितनी क्रिकेट के मैदान पर मिली। आइए एक-एक करके नजर डालते हैं ऐसी सभी ग्लैमरस अभिनेत्रियों और एंकर्स पर:-

तान्या पुरोहित

तान्या पुरोहित को अनुष्का शर्मा की फिल्म NH10 में देखा गया था। वे इस वक्त आईपीएल में स्टार स्पोर्ट्स की हिंदी एंकर और कमेंटेटर की भूमिका निभाती हैं। उन्हें आईपीएल, टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हाल ही में क्रिकेट के शो में ग्लैमर का तड़का लगाते देखा गया था।

मधु मेलनकोडी

मधु मैलनकोडी भी स्टार स्पोर्ट्स कन्नड की प्रेजेंटर हैं। वे भी बड़े पर्दे की हीरोइन हैं और हाल ही में उन्होंने कॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म मूकुथी अम्मन से डेब्यू करते हुए देखा गया था।

शिबानी दांडेकर

शिबानी दांडेकर बॉलीवुड का एक पॉपुलर नाम रह चुकी हैं। 2015 में ‘रॉय’ और ‘शानदार’, 2016 में सलमान खान की ‘सुल्‍तान’, 2017 में ‘नाम शबाना’ और ‘नूर’, 2018 में ‘भावेश जोशी’ में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वे खतरों के खिलाड़ी-8 में भी हिस्सा ले चुकी हैं। बॉलीवुड ब्यूटी ने अमेरिकी टेलीविजन में एंकर के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा कई शो में वे कई स्पोर्ट्स पर्सन के इंटरव्यूज भी ले चुकी हैं।

शोनाली नगरानी

शोनाली नगरानी ने साल 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी के शो को होस्ट किया था। वह साल 2007 के वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप 2009 और 2010 में भी मौजूद थीं। उन्होंने आईपीएल 2008 में को भी होस्ट किया था। वह दिल्ली की मॉडल, अभिनेत्री और टीवी प्रजेंटर 2003 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी हैं और 2003 में फर्स्ट रनर-अप रही थी। इसी के साथ शोनाली कई बॉलीवुड फिल्में रब न बना दी जोड़ी, दिल बोले हडिप्पा में भी दिखाई दे चुकी हैं।

मंदिरा बेदी

शाहरुख खान की मशहूर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल की छोटी बहन का किरदान निभाने वाली, पूर्व टेलीविजन स्टार मंदिरा बेदी भारत की पहली महिला क्रिकेट एंकर थीं। उन्होंने आईपीएल के दूसरे सीजन में एंकरिंग की थी। मंदिरा ने अपनी टीवी सीरीज शांति से प्रसिद्धि हासिल की थी। उन्होंने ने 2003 और 2007 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2004 और 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में भी एंकरिंग की थी। वह एक फिटनेस मॉडल भी हैं।

करिश्मा कोटक

कप्तान मूवी सहित कई म्यूजिक वीडियो में अभिनय कर चुकीं ब्रिटिश अभिनेत्री करिश्मा कोटक ने भी स्पोर्ट्स एंकरिंग में काफी उपलब्धियां हासिल कीं। वह आईपीएल 6 में अपनी एंकरिंग से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं। करिश्मा एक मशहूर मॉडल भी रहीं और किंगफिशर के कैलेंडर पर भी उन्हें देखा जा चुका है। इसके अलावा वे रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रहे चुकी हैं।

रोशेल मारिया राव

रोशेल ने आईपीएल के छठे सीजन में एकरिंग की थी। वह लंबे समय तक एंकरिंग नहीं कर सकीं। 2012 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी हैं और मॉडल भी हैं। रोशेल रिएलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने फितूर समेत कई फिल्मों में भी छोटे किरदार निभाए हैं। उन्हें कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में भी देखा जा चुका है।