Sashi Tharoor on IND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतक जड़ा। टीम इंडिया (Team India) ने 390 रन का स्कोर खड़ा किया, 317 रन से जीत दर्ज की। इसके बाद भी तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम आधा खाली रहा। कांग्रेस नेता शशि थरूर (Sashi Tharoor) ने लोगों के मैच देखने न आन के लिए टिकट की कीमत पर केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीम की हालिया विवादास्पद टिप्पणी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को खेल का नहीं, मंत्री का बहिष्कार करना चाहिए था।
शशि थरूर (Sashi Tharoor) ने इसे लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए और अब्दुर्रहीम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ” ऐसा लग रहा है कि केरल के खेल मंत्री की असंवेदनशील टिप्पणी से नाराज प्रशंसकों के सोशल मीडिया बायकॉट के मद्देनजर भारत-श्रीलंका के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच में दर्शकों की कम उपस्थिति पर खेद व्यक्त करने वाले मेरे बयान को कुछ लोगों ने गलत तरीके से लिया। बहिष्कार एक लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन उन्हें उस व्यक्ति को निशाना बनाना चाहिए जिसके खिलाफ बहिष्कार करने वाले विरोध कर रहे हैं। मुझे उन लोगों को कुछ भी नहीं कहना जो मंत्री की टिप्पणी जो टिकट नहीं खरीद सकते उन्हें मैच देखने जाने की जरूरत नहीं है से काफी नाराज थे।”
प्रदर्शनकारियों को खेल का नहीं, मंत्री का बहिष्कार करना चाहिए था
शशि थरूर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “खेल मंत्री ने मैच देखने तक की जहमत नहीं उठाई। उन्हें परवाह नहीं है कि गैलरी भरी है या खाली है। वह बहिष्कार से अप्रभावित थे। प्रदर्शनकारियों को खेल का नहीं, मंत्री का बहिष्कार करना चाहिए था। बहिष्कार ने तिरुवनंतपुरम में क्रिकेट की भविष्य की संभावनाओं को ही नुकसान पहुंचाया। केसीए का मंत्री या उनकी असंवेदनशील टिप्पणियों से कोई लेना-देना नहीं है। उसको तिरुवनंतपुरम में इस साल के अंत में होने वाले विश्व कप के मैच के लिए खचाखच दर्शकों की जरूरत थी। अगर दर्शकों की कम उपस्थिति के कारण बीसीसीआई हमारे खिलाफ फैसला लेता है तो इसका खामियाजा खेल प्रेमियों को ही भुगतना पड़ेगा।”
मैं चाहता हूं कि त्रिवेंद्रम में क्रिकेट फले-फूले
शशि थरूर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ” यही बात मैंने कल स्टेडियम में कही थी। मैंने सुना है कि मेरी टिप्पणियों को आधा दिखाया गया और कुछ लोग इसे तोड़मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। आशा है कि इस ट्वीट से एक क्रिकेट प्रशंसक और स्थानीय सांसद के तौर पर मेरा पक्ष साफ होगा। मैं चाहता हूं कि त्रिवेंद्रम में शीर्ष श्रेणी का क्रिकेट फले-फूले!”
केरल के खेल मंत्री ने क्या कहा था?
केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीम ने यह कहकर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था कि जो लोग टिकट नहीं खरीद सकते उन्हें मैच देखने जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा था, “टैक्स कम करने की क्या जरूरत है? यह तर्क बेतुका है कि देश में महंगाई बढ़ हो रही है तो टिकट को सस्ता किया जाए। जो भूखे मर रहे हैं उन्हें मैच देखने जाने की जरूरत नहीं है