साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है। दरअसल, केपटाउन में प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गए हैं। उन्हें कंधे में चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी के दौरान शार्दुल के कंधे में गेंद लग गई, जिसके बाद उनकी चोट के आकलन के लिए स्कैन कराने के लिए ले जाया गया।
शार्दुल का दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध
रिपोर्ट के मुताबिक, शार्दुल ठाकुर की चोट गंभीर हो सकती है और उनका 3 जनवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। नेट में जब शार्दुल को चोट लगी तो उन्हें असहज देखा गया था। बैटिंग के दौरान चोट लगने के बाद शार्दुल ने गेंदबाजी भी की, लेकिन बॉलिंग के दौरान वह असहज दिखे। शार्दुल ठाकुर नेट सेशन में सबसे पहले आने वाले खिलाड़ी थे। करीब 15 मिनट के सत्र के बाद ठाकुर को बाएं कंधे में चोट लग गई।
शार्दुल की जगह कौन खेलेगा?
बता दें कि शार्दुल ठाकुर का पहले टेस्ट में प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा था। उन्होंने 19 ओवर की गेंदबाजी की थी और 101 रन खर्च कर दिए थे और एक ही विकेट मिला था। शार्दुल ने बल्ले से पहली पारी में 24 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 2 रन का योगदान दिया था। शार्दुल अगर केपटाउन टेस्ट में नहीं खेले तो उनकी जगह रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना है। हालांकि जडेजा का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा, क्योंकि जडेजा पहले टेस्ट में चोट की वजह से नहीं खेले थे।