दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार 14 मई 2025 की शाम 4 बजे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर ऐलान किया कि मुस्तफिजुर रहमान की दो साल बाद वापसी हुई है। वह जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह लेंगे जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के बाकी सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

इस ऐलान के कुछ घंटे बाद यानी शाम 7:24 बजे बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये अपने प्रशंसकों को जानकारी दी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए यूएई जा रहे हैं।

मुस्तफिजुर रहमान ने फैंस से आग्रह किया, ‘मुझे अपनी दुआओं में याद रखना।’ वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी के हवाले से ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, ‘मुस्तफिजुर रहमान को तय कार्यक्रम के अनुसार टीम के साथ यूएई जाना है। हमें आईपीएल पदाधिकारियों से कोई संदेश नहीं मिला है। मुझे मुस्तफिजुर से भी ऐसा कोई आधिकारिक संदेश नहीं मिला है।’

इस बीच, बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को IPL का हिस्सा बनाने को लेकर सोशल मीडिया पर माहौल गर्मा गया है। मामला इतना बढ़ा कि X (पूर्व में ट्विटर) पर #boycottdelhicapitals ट्रेंड करने लगा। यूजर्स ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है। आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजीस ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों का बहिष्कार किया, फिर क्यों दिल्ली कैपिटल्स ने मुस्तफिजुर रहमान को साइन किया।

राष्ट्र विरोधी फ्रेंचाइजी का बहिष्कार करें: भड़के X यूजर्स

@trendistan426 ने लिखा, ‘हिंदुओं का बांग्लादेश में कत्लेआम होता है, सभी फ्रेंचाइजी ने आईपीएल नीलामी में बांग्लादेशी खिलाड़ियों का बहिष्कार किया, दिल्ली कैपिटल्स ने अब बेशर्मी के साथ बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिज़ुर रहमान से करार किया! हिंदू एकजुट हो और इस राष्ट्र विरोधी फ्रेंचाइजी का बहिष्कार करें। @introverlawyer ने लिखा, ‘दिल्ली कैपिटल्स बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को साइन करने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए। हर दिन उनके देश के नेता और देशवासी भारत के खिलाफ जहर फैला रहे हैं।’

@RvsSisodhiya ने लिखा, ‘दिल्ली कैपिटल्स पर शर्म आनी चाहिए! बांग्लादेशी भारतीयों से नफरत करते हैं और वे खुलेआम पाकिस्तान का समर्थन करते हैं और भारत के खिलाफ बहुत कुछ करते हैं, लेकिन इस बेशर्म फ्रेंचाइजी ने आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को साइन किया। #BoycottDelhiCapitals’

@kamalsharmaa87 ने लिखा, ‘दिल्ली कैपिटल्स का शर्मनाक कदम। बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है और अन्य लोग एकजुटता में खड़े हैं, उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान के साथ करार किया। ऐसी राष्ट्रविरोधी मानसिकता और टीम को खारिज करने का समय आ गया है। #BoycottDelhiCapitals.’ @AmmaPolitical ने लिखा, ‘भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मुस्तफ़ज़ुर रहमान को दिल्ली कैपिटल्स द्वारा साइन किये जाने पर क्रिकेट प्रशंसक नाराज हैं।’

@boldframetrend ने लिखा, ‘बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के बाद ज़्यादातर टीमों ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों से परहेज किया, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने फिर भी मुस्तफिज़ुर रहमान को साइन किया। प्रशंसक आहत हैं। आइए एकजुट रहें।’ @rahulkl08 ने लिखा, ‘दिल्ली कैपिटल्स अगर थोड़ी सी भी शर्म बची है तो मुस्तफिजुर रहमान को वापस बोलो जाने को नहीं तो घोड़े लग जाएंगे भाई, समझ ना भाई यार।’